उदयपुर. शहर में आए प्रदेश के डीजीपी कपिल गर्ग में संभाग स्तर के पुलिस अधिकारियों की आज क्राइम मीटिंग ली. क्राइम मीटिंग में उदयपुर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार के साथ उदयपुर चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और डूंगरपुर के एसपी भी मौजूद रहे. पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित इस मीटिंग में उदयपुर के पुलिस निरीक्षक भी मौजूद रहे. डीजीपी ने संभाग की कानून व्यवस्था की जानकारी ली तो वही पेंडेंसी कम करने के निर्देश दिए.
वहीं बैठक में सभी जिलों के एसपी ने अपने-अपने जिले की कानून व्यवस्था का ब्यौरा प्रेजेंटेशन के माध्यम से बीजेपी के सामने रखा. आपको बता दें कि बैठक में संभाग के सभी एसपी डीएसपी और उदयपुर शहर के एसएचओ भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि आप से कुछ ही दिनों बाद डीजीपी कपिल गर्ग रिटायर्ड होने जा रहे हैं ऐसे में रिटायरमेंट से पहले बीजेपी ने आज पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए उदयपुर में संभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक ली. धरातल पर आम आदमी को राहत देने की नसीहत भी दी ऐसे में अब देखना होगा. बीजेपी कपिल गर्ग की एक पहल कितनी कारगर साबित हो पाती है.