उदयपुर. जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ. जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार उदयपुर के कुराबड़ थाना क्षेत्र में यह हादसा घटित हुआ जहां. एक ट्रैक्टर ने बाइक को अपनी चपेट में ले (tractor hit the bike) लिया. हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गए एक महिला की मौत हो गई. यह तीनों लोग एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवीलाल अपने ससुराल लालपुरा में अपनी पत्नी के गांव गया था. ऐसे में पत्नी और बेटी को पीहर वालों से मिलाकर अपने गांव जा रहा था.
इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक से उछलकर पिता- पुत्री लेफ्ट साइड में जा गिरे. जबकि महिला राइट साइड में जा गिरी. ऐसे में महिला की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान मौका देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. घटना कि सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस ने मृत महिला के पति की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
पढ़े:Accident in Dholpur: शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे 2 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत