उदयपुर. शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. शहर के सुखेर थाना इलाके के कविता गांव में फिर चोरों ने एक दुकान पर धावा बोला और लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
जानकारी के अनुसार उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र के कविता गांव में चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया. चोर दुकान से हजारों रुपए का सामान चुरा कर ले गए. दरअसल चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना का दुकान के मालिक को भी तब पता चला, जब सुबह लोग दुकान के बाहर से निकले. लोगों ने दुकान का शटर टूटा देखा और दुकान से सामान गायब था. जिसके बाद आसपास के लोगों ने दुकान के मालिक को चोरी की घटना की सूचना दी.
यह भी पढ़ें. तबादलों को लेकर शिक्षकों ने राज्य सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा...14 अक्टूबर को करेंगे प्रदेशव्यापी आंदोलन
इसके बाद दुकान के मालिक ने सुखेर थाना पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया. सूचना मिलने पर भी पुलिस देरी से मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान मालिक से घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें. निकाय प्रमुखों के चुनाव पर बोले सीएम...कहा- धारीवाल कमेटी जल्द करेगी फैसला
जिस तरह से शहर और आसपास के क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. उससे कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होते दिखाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि पुलिस रात में गश्त करने का दावा करती है. लेकिन इस तरह की घटनाएं पुलिस की रात की गश्त की पोल खोल रही है. अब देखना यह होगा कि पुलिस इन चोरों को कब तक पकड़ पाती है.