उदयपुर. झीलों के शहर में मानसून की बेरुखी अब शहरवासियों को परेशान करने लगी है. उदयपुर की शान कही जाने वाली झीलों के जलस्तर में कमी आने लगी है. बता दें कि उदयपुर में अब तक औसत से 50% कम बारिश दर्ज की गई है. जिसके चलते एक ओर जहां शहरवासियों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं उदयपुर के झीलों में लगातार पानी की कम होने लगी है. जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर इस साल उदयपुर में बारिश इसी तरह औसत से कम हुई तो उदयपुर की शान कही जाने वाली झीलें खाली ही रह जाएंगी. साथ ही मानसून की बेरुखी लेकसिटी के बाशिंदों को मायूस छोड़ जाएंगे.
भारतीय मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि उदयपुर में अगले कुछ दिनों में मानसून के सक्रिय होने की संभावना है. अगर ऐसा हुआ तो उदयपुर की झीलों में फिर से पानी की आवक शुरू हो सकती है. उदयपुर में पिछले कुछ दिनों में बारिश तो हुई लेकिन केचमेंट इलाके में बारिश नहीं हो पाई है.
पढ़ें: जयपुर: निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी ने बच्चियों से राखी बंधवाकर दिया सुरक्षा का वचन
जिसके चलते उदयपुर की झीलों में पानी की आवक नहीं हो रही है. जिसके बाद लेकसिटी के पिछोला झील का जलस्तर जहां 9 फिट पर पहुंच गया है, वहीं फतेहसागर लगभग 8 फीट खाली हो गया है. ऐसे में शहर वासियों को अब बारिश का बेसब्री से इंतजार है. साथ ही बारिश होने से किसानों की परेशानियां भी दूर हो जाएगी, और उनके फसलों को नई जान मिल जाएगी.