ETV Bharat / state

Udaipur news: जिला प्रशासन के प्रभावी प्रयासों से सज्जनगढ़ आग पर पाया काबू, एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने निभाई अहम भूमिका - ETV bharat rajasthan news

उदयपुर जिले के सज्जनगढ़ अभ्यारण्य क्षेत्र में लगी आग पर मंगलवार को काबू पा (fire in Udaipur Sajjangarh sanctuary area) लिया गया. फलौदी से आए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने पानी का छिड़काव करते हुए आग पर काबू पाया.

fire in Udaipur Sajjangarh sanctuary area
सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में लगी आग पर पाया काबू
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 9:03 PM IST

उदयपुर. जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में जिला प्रशासन के प्रभावी प्रयासों से मंगलवार को उदयपुर के सज्जनगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा (fire in Udaipur Sajjangarh sanctuary area) लिया गया. मंगलवार की अल सुबह से ही जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर मुस्तैद रही. फलौदी से आए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने पानी का छिड़काव कर प्रभावित क्षेत्र में लगी आग को बुझाया.एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने फतहसागर व बड़ी झील से पानी भरकर प्रभावित क्षेत्र में छिड़काव किया.

इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा व एकलिंगगढ़ छावनी के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एस रामाकृष्णा भी प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए सेना के अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहे. लगातार वन विभाग के अधिकारियों से फीडबैक लेते रहे. कलक्टर ने डीएफओ डॉ. अजीत ऊंचोई को प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने एवं पूर्ण रूप से आग बुझाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान सूचना मिली कि वन क्षेत्र में खेड़ी की तरफ आग लगी हुई है. इस पर डॉ. ऊंचोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां दमकल को भी बुला लिया.

पढ़े:सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में लगी भीषण आग, देखें VIDEO

डॉ. ऊंचोई ने बताया कि एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने सुबह 6.45 बजे से अपना ऑपरेशन शुरू किया और दो राउंड करते हुए कुछ क्षेत्र में लग रही आग पर पानी का छिड़काव किया. आग बूझाने के बाद भी हेलीकॉप्टर ने एक राउंड लगाते हुए पूरे सज्जनगढ़ वन क्षेत्र का जायजा लिया. इधर, कलक्टर ताराचंद मीणा ने सज्ननगढ़ वन क्षेत्र में लगी आग को बुझाने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजनों, वन समितियों के सदस्यों आदि का आभार जताया है. उन्होंने सेना के अधिकारियों और ऑपरेशन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एयरफोर्स के पायलट और अन्य सैन्य कार्मिकों का भी आभार जताया है.

उदयपुर. जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में जिला प्रशासन के प्रभावी प्रयासों से मंगलवार को उदयपुर के सज्जनगढ़ अभयारण्य क्षेत्र में लगी आग पर काबू पा (fire in Udaipur Sajjangarh sanctuary area) लिया गया. मंगलवार की अल सुबह से ही जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर मुस्तैद रही. फलौदी से आए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने पानी का छिड़काव कर प्रभावित क्षेत्र में लगी आग को बुझाया.एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने फतहसागर व बड़ी झील से पानी भरकर प्रभावित क्षेत्र में छिड़काव किया.

इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा व एकलिंगगढ़ छावनी के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एस रामाकृष्णा भी प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए सेना के अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहे. लगातार वन विभाग के अधिकारियों से फीडबैक लेते रहे. कलक्टर ने डीएफओ डॉ. अजीत ऊंचोई को प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने एवं पूर्ण रूप से आग बुझाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इस दौरान सूचना मिली कि वन क्षेत्र में खेड़ी की तरफ आग लगी हुई है. इस पर डॉ. ऊंचोई टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां दमकल को भी बुला लिया.

पढ़े:सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में लगी भीषण आग, देखें VIDEO

डॉ. ऊंचोई ने बताया कि एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने सुबह 6.45 बजे से अपना ऑपरेशन शुरू किया और दो राउंड करते हुए कुछ क्षेत्र में लग रही आग पर पानी का छिड़काव किया. आग बूझाने के बाद भी हेलीकॉप्टर ने एक राउंड लगाते हुए पूरे सज्जनगढ़ वन क्षेत्र का जायजा लिया. इधर, कलक्टर ताराचंद मीणा ने सज्ननगढ़ वन क्षेत्र में लगी आग को बुझाने में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजनों, वन समितियों के सदस्यों आदि का आभार जताया है. उन्होंने सेना के अधिकारियों और ऑपरेशन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एयरफोर्स के पायलट और अन्य सैन्य कार्मिकों का भी आभार जताया है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.