उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में इंद्रदेव की मेहरबानी लगातार जारी है. बुधवार को एक बार फिर उदयपुर में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला. बता दें कि दोपहर बाद शहर के आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया और कुछ ही देर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया.
बुधवार को हुई बारिश से जहां शहर वासियों को तेज गर्मी और उमस से राहत मिली तो वहीं, शहर के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली और शहर का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा.
पढ़ें- सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अब नहीं दिखेंगे प्लास्टिक के झंडे, गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी
बता दें कि अचानक हुई बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी. शहर में जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया. जिसके चलते वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना भी करना पढ़ रहा है. ऐसे में अब देखना होगा नगर निगम और यूआईटी प्रशासन शहर की बदहाल सड़कों को कब तक दुरुस्त कर पाता है.
आपको बता दें कि इस बार उदयपुर में मानसून ने अपना ही पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शहर की सभी प्रमुख झीलें और तालाब लबालब हो चुके हैं. जिससे उदयपुर की पेयजल किल्लत की समस्या का जहां समाधान हो गया तो वहीं उदयपुर की झीलों को निहारने के लिए पर्यटकों की संख्या में भी खासा इजाफा हो गया है.