उदयपुर. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बार उदयपुर का तापमान अप्रैल में ही 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है. गौरतलब है कि इससे शहरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
झीलों की नगरी के नाम से लोकप्रिय उदयपुर में इन दिनों गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. शहर का तापमान बीते कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है और अप्रैल में ही उदयपुर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.
बीते 3 दिनों का उदयपुर शहर का तापमान
- बुधवार 40 डिग्री सेल्सियस
- गुरुवार 39.6 डिग्री सेल्सियस
- शुक्रवार 41 डिग्री सेल्सियस
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जहां शहर में दिन चढ़ने के साथ ही सूर्य के तल्ख मिजाज शहरवासियों को परेशान कर रहे हैं तो वहीं अप्रैल महीने में इस बार उदयपुर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. जिससे शहरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक शहरवासियों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. तो साथ ही मौसम विभाग ने हीटवेव की चेतावनी भी जारी की है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में इजाफे के बाद जहां जिला कलेक्टर ने कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के स्कूल जाने के समय में परिवर्तन कर राहत दी हैं. आज भी मौसम विभाग की मानें तो शहर का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार करेगा. वहीं अब शहरवासियों को इंद्र के बरसने की ही आश है