उदयपुर. के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने मंगलवार को अपने पूरे पैनल की घोषणा कर दी. एनएसयूआई ने घोषना के दौरान यह दावा किया है कि पेनल रिकॉर्ड जीत हासिल करेगा.उन्होनें अपने पुराने ढर्रे को कायम रखते हुए एक बार फिर एबीवीपी से बागी हुए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से बागी हुए मोहित शर्मा पर एनएसयुआई को प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर हर्षवर्धन सिंह चारण, महासचिव पद पर सोहन लाल मीणा और संयुक्त सचिव पद पर रचना जाट को प्रत्याशी घोषित किया है.
सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पैनल की घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की सामूहिक सहमति के बाद जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट में प्राथमिकता दी गई है. वहीं अध्यक्ष प्रत्याशी मोहित शर्मा ने भी छात्र हितों के लिए पिछले 2 सालों में किए गए कार्यों के दम पर अपने पैनल के जीतने का दावा किया है.
यह भी पढ़े: मंत्री शांति धारीवाल और पुलिस कमिश्नर सार्वजनिक रूप से मांगे माफी : कालीचरण सराफ
वहीं एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह छात्रों के लिए लाईबरेरी को चोबीस घंटा तक खोले रखने की सुविधा प्रदान करेंगें, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने में कोई असुविधा ना हों.