सलूम्बर (उदयपुर). जिले के सलूंबर स्थित हाड़ा रानी पीजी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2019 मंगलवार को शांन्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ. कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई होकर, दोपहर 1 बजे तक चली. इस तरह से शान्तिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ.
बता दें कि मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो जाने से वोट डालने के लिए छात्र मतदाता कुछ देरी से पहुंचे. हालांकि सुबह-सुबह वोट देने वालों की संख्या अधिक होती है, लेकिन कहीं ना कहीं बारिश की वजह से मतदाताओं की संख्या में कमी देखी गई. लेकिन बारिश खत्म होने के साथ ही मतदाताओं ने कॉलेज का रुख किया और अपने मत का प्रयोग किया.
पढे़ं- झुंझुनूं की बेटी को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, दोनों हाथों से लिखी थी तीन अंको की टेबल
इस चुनाव की खास बात ये रही कि पहली बार अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाताओं में खासा उत्साह दखने को मिला. चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, पुलिस के आला अधिकारियों का जमावड़ा देखा गया. जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए गए , ताकि मतदान के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. बता दें कि सलूम्बर हाड़ा रानी पीजी महाविद्यालय में कुल 2,340 मतदाताओं में से 1,458 वोट डाले गए, जिसका कुल मतदान 62. 30 प्रतिशत रहा.