उदयपुर. छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियों के बीच उदयपुर में शनिवार को एबीवीपी ने सुखाडिया विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यकारिणी के लिए अपने पैनल की घोषणा कर दी. एबीवीपी ने केन्द्रीय अध्यक्ष पद के लिए निखिलराज सिंह राठौड को मैदान में उतारा है, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए गोविंद पालीवाल, महासचिव पर डिंपल भावसार और संयुक्त सचिव पद पर कमलेश डांगी को प्रत्याशी बनाया है.
वहीं यूनिवर्सिटी कैंपस में बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी की और एबीवीपी को वोट देने की अपील करते नजर आए.
यह भी पढ़े: तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदवाई से पहले लोगों ने की पानी पर चर्चा
एबीवीपी के पदाधिकारियों ने दावा किया कि छात्र हितों में लगातार कार्य कर रहे जिताउ चेहरे को पूरे फीडबैक और संगठन की सामूहिक सहमति के बाद इन्हें मैदान में उतारा गया है, ऐसे में पूरे पैनल की जीत तय है. अध्यक्ष प्रत्याशी निखिलराज और महासचिव डिंपल भावसार के अनुसार स्टुडेन्ट्स के बीच कॉलेज में किये गये कार्यो के दम पर उनकी विजय जरूर होगी.