ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : सीपी जोशी का तंज- आउटडेटेड कंपनी के मोबाइल फोन बांट रही गहलोत सरकार

उदयपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर फ्री मोबाइल फोन स्कीम को लेकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आउटडेटेड कंपनी के फोन बांट रहे हैं. सुरजेवाला के बयान को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देना कांग्रेस के नेताओं के संस्कारों में है.

CP Joshi Slams Gehlot Government
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 10:55 PM IST

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी

उदयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान टाउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन देने को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आउटडेटेड कंपनी के मोबाइल फोन बांट रही है. 4 साल पहले राज्य की गहलोत सरकार ने कहा था कि एक करोड़ मोबाइल फोन बाटेंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इन मोबाइल फोन को खरीदने के पीछे कितना घोटाला है? महिलाओं को मोबाइल देने का हम स्वागत करते हैं, लेकिन महिलाओं को सुरक्षा देने का भी कम करें.

रणदीप सुरजेवाला के बयान पर हमला : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर भी सीपी जोशी ने जमकर हमला बोला है. जोशी ने कहा कि इस तरह के बयान देना कांग्रेस के नेताओं के संस्कारों में है. प्रधानमंत्री मोदी को लेकर भी कांग्रेस के नेता कई तरह के बयान देते हैं. अलग-अलग शब्दों का प्रयोग करते हैं. कांग्रेस के नेताओं को अब राम और रामायण भी याद आने लगे हैं. जोशी ने कहा कि जिस तरह का बयान रणदीप सुरजेवाला ने दिया है, उससे ये लगता है कि हरियाणा की जनता ने उन्हें एक बार भी प्रत्यक्ष तौर से जीता कर नहीं भेजा. राजनीति में इस तरह के शब्दों का कोई महत्व नहीं है.

पढ़ें. प्रदेश की 40 लाख महिलाओं के हाथों में होगा फ्री मोबाइल, सीएम अशोक गहलोत ने किया योजना का आगाज

लोकतंत्र की दुहाई देने वाले, उसका गला घोंट रहे : सीपी जोशी ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र की दुहाई देते हैं, वहीं लोग लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसा कि छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी गई, क्योंकि पिछले साल राजस्थान में छात्र संघ चुनाव में 10 विश्वविद्यालय में 7 विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत हुई थी. इसके साथ ही 3 विश्वविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे. इन चुनाव में एनएसयूआई शून्य पर रही थी. ऐसे में एक बार फिर राजस्थान का युवा कमर कस कर बैठा है. कांग्रेस पार्टी को छात्र संघ चुनाव हार जाने का डर है, इसलिए प्रदेश में छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जा रहे.

तिरंगा यात्रा को दिखाई झंडी : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित उदयपुर के टाउन हॉल में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे के साथ आगे बढ़ रहे थे और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यात्रा टाउन हॉल पहुंची.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी

उदयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सोमवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान टाउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को फ्री मोबाइल फोन देने को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आउटडेटेड कंपनी के मोबाइल फोन बांट रही है. 4 साल पहले राज्य की गहलोत सरकार ने कहा था कि एक करोड़ मोबाइल फोन बाटेंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इन मोबाइल फोन को खरीदने के पीछे कितना घोटाला है? महिलाओं को मोबाइल देने का हम स्वागत करते हैं, लेकिन महिलाओं को सुरक्षा देने का भी कम करें.

रणदीप सुरजेवाला के बयान पर हमला : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान पर भी सीपी जोशी ने जमकर हमला बोला है. जोशी ने कहा कि इस तरह के बयान देना कांग्रेस के नेताओं के संस्कारों में है. प्रधानमंत्री मोदी को लेकर भी कांग्रेस के नेता कई तरह के बयान देते हैं. अलग-अलग शब्दों का प्रयोग करते हैं. कांग्रेस के नेताओं को अब राम और रामायण भी याद आने लगे हैं. जोशी ने कहा कि जिस तरह का बयान रणदीप सुरजेवाला ने दिया है, उससे ये लगता है कि हरियाणा की जनता ने उन्हें एक बार भी प्रत्यक्ष तौर से जीता कर नहीं भेजा. राजनीति में इस तरह के शब्दों का कोई महत्व नहीं है.

पढ़ें. प्रदेश की 40 लाख महिलाओं के हाथों में होगा फ्री मोबाइल, सीएम अशोक गहलोत ने किया योजना का आगाज

लोकतंत्र की दुहाई देने वाले, उसका गला घोंट रहे : सीपी जोशी ने कहा कि जो लोग लोकतंत्र की दुहाई देते हैं, वहीं लोग लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसा कि छात्र संघ चुनाव पर रोक लगा दी गई, क्योंकि पिछले साल राजस्थान में छात्र संघ चुनाव में 10 विश्वविद्यालय में 7 विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जीत हुई थी. इसके साथ ही 3 विश्वविद्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे. इन चुनाव में एनएसयूआई शून्य पर रही थी. ऐसे में एक बार फिर राजस्थान का युवा कमर कस कर बैठा है. कांग्रेस पार्टी को छात्र संघ चुनाव हार जाने का डर है, इसलिए प्रदेश में छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जा रहे.

तिरंगा यात्रा को दिखाई झंडी : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित उदयपुर के टाउन हॉल में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान बड़ी संख्या में युवा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे के साथ आगे बढ़ रहे थे और शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए यात्रा टाउन हॉल पहुंची.

Last Updated : Aug 14, 2023, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.