उदयपुर. झीलों की नगरी कही जाने वाली उदयपुर में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हा रही है. बारिश के वजह से जगदीश चौक इलाके में एक जर्जर मकान धराशाई हो गया.
बता दें कि यह मकान काफी पुराना था और लगातार हो रही बारिश के बाद शुक्रवार अचानक शाम में यह मकान गिर गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त इस मकान में कोई नहीं था. लेकिन मकान गिरने से नीचे खड़ी एक मोटरसाइकिल बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
यह भी पढ़े: पहलू खान मामले में सरकार कोर्ट में करेगी अपील : गहलोत
आपको बता दें यह मकान ज्योति चौक के कसारों की ओल में बना हुआ था. यह मकान काफी लंबे वक्त से जर्जर स्थिति में था और आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने इस मकान की शिकायत नगर निगम से भी की थी, लेकिन नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ा.वहीं इस पूरी घटना के बाद नगर निगम तुरंत मौके पर पहुंचे और जर्जर मकान को पूरी तरह से ध्वस्त किया.