ETV Bharat / state

Shilpgram Mahotsav : उदयपुर में 21 से शुरू होगा 10 दिवसीय महोत्सव, सांस्कृतिक धाराओं का होगा संगम - Shilpgram festival in udaipur

Shilpgram Mahotsav 2023, उदयपुर में 21 से 30 दिसंबर के बीच शिल्पग्राम महोत्सव आयोजित होगा. महोत्सव में पद्मश्री से सम्मानित चार प्रसिद्ध कलाकारों के साथ अपनी-अपनी आर्ट फॉर्म में सिद्धहस्त और अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके 16 कलाकार भी भाग लेंगे, जो अपनी ख्याती प्राप्त प्रस्तुतियों से दर्शकों को रिझाएंगे.

Shilpgram Mahotsav 2023 in udaipur
शिल्पग्राम महोत्सव की तैयारियां तेज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 18, 2023, 11:54 AM IST

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में 21 से 30 दिसंबर के बीच शिल्पग्राम महोत्सव आयोजित होगा. इसको लेकर तैयारियां जारी है. विश्व विख्यात शिल्पग्राम महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसमें कुचिपुड़ी सहित तमाम क्लासिकल नृत्यों के साथ राजस्थान के ग्रामीण अंचल के लोक संगीत और फॉक डांस का अनूठा संगम भी देखने को मिलेगा. महोत्सव का शुभारंभ 21 दिसंबर को राज्यपाल कलराज मिश्र ढोल बजाकर करेंगे. इस बार के शिल्पग्राम महोत्सव में विदेशी कलाकार भी शामिल होंगे.

ये रहेंगे विशेष मेहमान : महोत्सव में पद्मश्री से सम्मानित चार प्रसिद्ध कलाकारों के साथ अपनी-अपनी आर्ट फॉर्म में सिद्धहस्त और अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके 16 कलाकार भी भाग लेंगे, जो अपनी ख्याती प्राप्त प्रस्तुतियों से दर्शकों को रिझाएंगे. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि यह राष्ट्रीय हस्तशिल्प और लोक कला शिल्पग्राम महोत्सव 30 दिसंबर तक चलेगा. महोत्सव के शुभारंभ पर केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी. इस बार के शिल्पग्राम उत्सव की थीम 'वर्ली ट्राइबल आर्ट' है. महोत्सव में करीब 400 शिल्पकार शामिल होंगे.

Shilpgram Mahotsav 2023 in udaipur
दस दिवसीय महोत्सव में विदेशी कलाकार भी लेंगे भाग

इन पद्मश्री आर्टिस्ट्स की परफॉर्मेंस पर रहेगी खास नजर : इस उत्सव में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाले नाटक ‘वीर मीरा’ की रचयित्री पद्मश्री विदुषी सुमित्रा गुहा, ओडिशी नृत्यांगना, कोरियोग्राफर और फिल्म निर्मात्री रंजना गौहर, आंध्र प्रदेश के शास्त्रीय नृत्य कुचिपुड़ी शैली के गुरु और कलाकार वीरनाला जयराम राव और फिल्मों में खूबसूरत गायिकी से मन मोह चुके राजस्थान के जैसलमेर के मांगणियार लोक गायक अनवर खान अपनी म्यूजिकल हार्मोनी जैसी विश्व प्रसिद्ध पेशकश से दर्शकों को आकर्षित करेंगे.

पढ़ें : बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आगाज 11 जनवरी से, देशी-विदेशी सैलानियों का होगा जमावड़ा

ये 16 विश्व प्रसिद्ध कलाकार भी करेंगे झंकृत : जो अन्य नामचीन कलाकार इस उत्सव में अपनी कला के जलवे बिखेरेंगे उनमें मोहिनी अट्‌टम नृत्यांगना जयाप्रभा मेनन, सूफी गायिका ज्योति नूरा, भरतनाट्य नृत्यांगना प्रिया वेंकटरमन, कत्थक डांसर मालती श्याम, तमाशा पेशकश देने वाले दिलीप भट्‌ट, असम के सत्रीया डांसर कुशल डेका, सूफी डांसर जिया नाथ और भजन सम्राट ओमप्रकाश श्रीवास्तव शामिल हैं. इनके साथ ही इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली के कलाकारों की कथकली, मैतेई का मणिपुरी रास, पंजाब पुलिस बैंड की धमाकेदार पेशकश, भानुश्री दास का उत्तर पूर्वी फैशन शो, आठ माह में 115 देशों की यात्रा कर लौटा रहीस भारती का धोद ग्रुप, यारोला पॉपो (फ्रांस), महाराजा सियाजीराव यूनिवर्सिटी बड़ौदा के राजेश केलकर और राम की शक्ति पूजा फेम संगीता शर्मा भी प्रस्तुतियां देती नजर आएंगी.

Shilpgram Mahotsav 2023 in udaipur
शिल्पग्राम महोत्सव की तैयारियां तेज

हैंडीक्राफ्ट आइटम्स के लगेंगे करीब 400 स्टॉल : उदयपुर के हवाला गांव स्थित शिल्पग्राम परिसर में आयोजित होने वाले शिल्पग्राम उत्सव की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं. यहां विभिन्न आर्टिजन की करीब 400 स्टॉल्स लगेंगी. इनमें हस्तशिल्पियों की ओर से निर्मित सैकड़ों आइटम्स की बिक्री होगी. इन आइटम्स में ज्वेलरी से लेकर खिलौने तक शामिल होंगे. हर वर्ग और उम्र के लोगों के लिए उपयोगी वस्तुएं मिलेंगी. इस हाट बाजार में प्रतिदिन करीब 35 हजार लोग आते हैं. उत्सव में आगंतुकों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है. दिन के समय लगने वाले हाट बाजार में जहां लोग जमकर खरीदारी करेंगे, वहीं शाम को विश्व प्रसिद्ध कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों का लुत्फ लेंगे. इसके अलावा महोत्सव में आने वाले युवा पर्यटकों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का पूरा अवसर प्रदान किया जाएगा.

पढ़ें : खोले के हनुमान जी मंदिर में 63वां अन्नकूट महोत्सव : 62 साल पहले ढाई किलो अन्न से हुई थी शुरुआत, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ कीर्तिमान

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कला शिविर, आर्ट कार्यशाला और प्रतियोगिता भी खास आकर्षण का केंद्र रहेगी. इसके अंतर्गत 22 दिसंबर को मांडणा कला प्रतियोगिता होगी. 23 से 25 दिसंबर तक फड़ कला महिला शिविर लगेगा. वहीं 27 से 28 दिसंबर तक रेखा चित्र कार्यशाला का आयोजन होगा.

Shilpgram Mahotsav 2023 in udaipur
पद्मश्री सम्मान प्राप्त चार हस्तियां करेगी शिरकत

इस दौरान संगम हॉल में म्यूरल कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में 21 दिसंबर को शुभारंभ के साथ ही 'वीर मीरा' नृत्य नाटिका, 22 को लोक झंकार के तहत पंजाबी लोक गायन, 23 को महाराष्ट्र दिवस, 24 को गुजरात दिवस और 25 को गोवा दिवस के तहत शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. वहीं, 26 को राजस्थान दिवस के तहत तमाशा शैली में शिवा और सूफी नृत्य व गायन पेश होगा. इसी क्रम में 27 दिसंबर को पूर्वोत्तर फैशन शो, लोक झंकार और पंजाब पुलिस बैंड की धमाकेदार प्रस्तुति दी जाएगी. 28, 29 व 30 दिसंबर को लोक झंकार के साथ 28 को म्यूजिकल हारमोनी और धोद बैंड, 29 को वसुधैव कुटुम्बकम और 30 दिसंबर को 'राम की शक्ति पूजा' नृत्य नाटिका की खूबसूरत प्रस्तुति होगी.

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर झीलों की नगरी उदयपुर में 21 से 30 दिसंबर के बीच शिल्पग्राम महोत्सव आयोजित होगा. इसको लेकर तैयारियां जारी है. विश्व विख्यात शिल्पग्राम महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसमें कुचिपुड़ी सहित तमाम क्लासिकल नृत्यों के साथ राजस्थान के ग्रामीण अंचल के लोक संगीत और फॉक डांस का अनूठा संगम भी देखने को मिलेगा. महोत्सव का शुभारंभ 21 दिसंबर को राज्यपाल कलराज मिश्र ढोल बजाकर करेंगे. इस बार के शिल्पग्राम महोत्सव में विदेशी कलाकार भी शामिल होंगे.

ये रहेंगे विशेष मेहमान : महोत्सव में पद्मश्री से सम्मानित चार प्रसिद्ध कलाकारों के साथ अपनी-अपनी आर्ट फॉर्म में सिद्धहस्त और अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके 16 कलाकार भी भाग लेंगे, जो अपनी ख्याती प्राप्त प्रस्तुतियों से दर्शकों को रिझाएंगे. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि यह राष्ट्रीय हस्तशिल्प और लोक कला शिल्पग्राम महोत्सव 30 दिसंबर तक चलेगा. महोत्सव के शुभारंभ पर केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी. इस बार के शिल्पग्राम उत्सव की थीम 'वर्ली ट्राइबल आर्ट' है. महोत्सव में करीब 400 शिल्पकार शामिल होंगे.

Shilpgram Mahotsav 2023 in udaipur
दस दिवसीय महोत्सव में विदेशी कलाकार भी लेंगे भाग

इन पद्मश्री आर्टिस्ट्स की परफॉर्मेंस पर रहेगी खास नजर : इस उत्सव में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाले नाटक ‘वीर मीरा’ की रचयित्री पद्मश्री विदुषी सुमित्रा गुहा, ओडिशी नृत्यांगना, कोरियोग्राफर और फिल्म निर्मात्री रंजना गौहर, आंध्र प्रदेश के शास्त्रीय नृत्य कुचिपुड़ी शैली के गुरु और कलाकार वीरनाला जयराम राव और फिल्मों में खूबसूरत गायिकी से मन मोह चुके राजस्थान के जैसलमेर के मांगणियार लोक गायक अनवर खान अपनी म्यूजिकल हार्मोनी जैसी विश्व प्रसिद्ध पेशकश से दर्शकों को आकर्षित करेंगे.

पढ़ें : बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आगाज 11 जनवरी से, देशी-विदेशी सैलानियों का होगा जमावड़ा

ये 16 विश्व प्रसिद्ध कलाकार भी करेंगे झंकृत : जो अन्य नामचीन कलाकार इस उत्सव में अपनी कला के जलवे बिखेरेंगे उनमें मोहिनी अट्‌टम नृत्यांगना जयाप्रभा मेनन, सूफी गायिका ज्योति नूरा, भरतनाट्य नृत्यांगना प्रिया वेंकटरमन, कत्थक डांसर मालती श्याम, तमाशा पेशकश देने वाले दिलीप भट्‌ट, असम के सत्रीया डांसर कुशल डेका, सूफी डांसर जिया नाथ और भजन सम्राट ओमप्रकाश श्रीवास्तव शामिल हैं. इनके साथ ही इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली के कलाकारों की कथकली, मैतेई का मणिपुरी रास, पंजाब पुलिस बैंड की धमाकेदार पेशकश, भानुश्री दास का उत्तर पूर्वी फैशन शो, आठ माह में 115 देशों की यात्रा कर लौटा रहीस भारती का धोद ग्रुप, यारोला पॉपो (फ्रांस), महाराजा सियाजीराव यूनिवर्सिटी बड़ौदा के राजेश केलकर और राम की शक्ति पूजा फेम संगीता शर्मा भी प्रस्तुतियां देती नजर आएंगी.

Shilpgram Mahotsav 2023 in udaipur
शिल्पग्राम महोत्सव की तैयारियां तेज

हैंडीक्राफ्ट आइटम्स के लगेंगे करीब 400 स्टॉल : उदयपुर के हवाला गांव स्थित शिल्पग्राम परिसर में आयोजित होने वाले शिल्पग्राम उत्सव की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं. यहां विभिन्न आर्टिजन की करीब 400 स्टॉल्स लगेंगी. इनमें हस्तशिल्पियों की ओर से निर्मित सैकड़ों आइटम्स की बिक्री होगी. इन आइटम्स में ज्वेलरी से लेकर खिलौने तक शामिल होंगे. हर वर्ग और उम्र के लोगों के लिए उपयोगी वस्तुएं मिलेंगी. इस हाट बाजार में प्रतिदिन करीब 35 हजार लोग आते हैं. उत्सव में आगंतुकों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है. दिन के समय लगने वाले हाट बाजार में जहां लोग जमकर खरीदारी करेंगे, वहीं शाम को विश्व प्रसिद्ध कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों का लुत्फ लेंगे. इसके अलावा महोत्सव में आने वाले युवा पर्यटकों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का पूरा अवसर प्रदान किया जाएगा.

पढ़ें : खोले के हनुमान जी मंदिर में 63वां अन्नकूट महोत्सव : 62 साल पहले ढाई किलो अन्न से हुई थी शुरुआत, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ कीर्तिमान

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कला शिविर, आर्ट कार्यशाला और प्रतियोगिता भी खास आकर्षण का केंद्र रहेगी. इसके अंतर्गत 22 दिसंबर को मांडणा कला प्रतियोगिता होगी. 23 से 25 दिसंबर तक फड़ कला महिला शिविर लगेगा. वहीं 27 से 28 दिसंबर तक रेखा चित्र कार्यशाला का आयोजन होगा.

Shilpgram Mahotsav 2023 in udaipur
पद्मश्री सम्मान प्राप्त चार हस्तियां करेगी शिरकत

इस दौरान संगम हॉल में म्यूरल कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में 21 दिसंबर को शुभारंभ के साथ ही 'वीर मीरा' नृत्य नाटिका, 22 को लोक झंकार के तहत पंजाबी लोक गायन, 23 को महाराष्ट्र दिवस, 24 को गुजरात दिवस और 25 को गोवा दिवस के तहत शास्त्रीय नृत्यों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. वहीं, 26 को राजस्थान दिवस के तहत तमाशा शैली में शिवा और सूफी नृत्य व गायन पेश होगा. इसी क्रम में 27 दिसंबर को पूर्वोत्तर फैशन शो, लोक झंकार और पंजाब पुलिस बैंड की धमाकेदार प्रस्तुति दी जाएगी. 28, 29 व 30 दिसंबर को लोक झंकार के साथ 28 को म्यूजिकल हारमोनी और धोद बैंड, 29 को वसुधैव कुटुम्बकम और 30 दिसंबर को 'राम की शक्ति पूजा' नृत्य नाटिका की खूबसूरत प्रस्तुति होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.