उदयपुर. जिले में इन दिनों पुलिस की पिटाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ महिलाएं और बच्चे पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि, शहर के प्रभातनगर इलाके के हिस्ट्रीशीटर गुरदीप सिंह को पुलिस कर्मी हिरासत में लेने पहुंचे थे. जहां गुरदीप के परिजनों ने गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पुलिस के साथ मारपीट की.
वहीं वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि, हिस्ट्रीशीटर के घर की महिलाएं और अन्य लोग किस तरह से पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए हिस्ट्रीशीटर गुरदीप सिंह को गाड़ी में बैठाया और थाने लेकर आई. पुलिस ने इस मामले में राज्यकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में निवेश के लिए उत्सुक हैं अमेरिकी कंपनियां: यूएसआईएसपीएफ
हालांकि क्षेत्र वासियों का कहना है कि, हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने आए पुलिस कर्मियों का रवैया सही नहीं था. जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मियों ने गुरदीप के छोटे भाई पर बेवजह हाथ उठा दिया था. जिससे अन्य परिजन आक्रोशित हो उठे. यह पूरा घटना क्रम सोमवार रात 9 बजे का है. वहीं अब घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. साथ ही पुलिस का कोई भी अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बचता दिखाई दे रहा है.