सलूम्बर (उदयपुर). सलूम्बर शहर में शनिवार को सलूम्बर नगर पालिका द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे " एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान" का शहर के उदयपुर रोड पर पौधारोपण कर श्री गणेश किया गया.
सलूम्बर नगर पालिका चेयरमैन राजेश्वरी शर्मा ने बताया कि शहर में पर्यावरण को बचाने, शहर को हरा-भरा और सुंदर बनाने के उद्देश्य से 500 पौधारोपण का संकल्प लिया गया. जिसके तहत शहर के मुख्य मार्गो पर पौधरोपण किया जाएगा.
यह भी पढ़े: सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस की नई अंतरिम अध्यक्ष
इस अभियान में एक व्यक्ति को एक पेड़ का जिम्मा सौंपा जाएगा और पौधे को संरक्षण करने वाले को संकल्प पत्र भरकर देना होगा और उक्त पेड़ को संरक्षण प्रदान करना होगा. इस अभियान में पर्यावरण संरक्षण समिति भी अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं. इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष विजेश भलवाड़ा, नेता प्रतिपक्ष अब्दुल रहुफ खान, पार्षद राकेश पूर्बिया, हिना हरिजन, जयप्रकाश जैन, पर्यावरण संरक्षण समिति के प्रहलाद पटेल, राकेश प्रजापत, रामभरोसे पुरोहित ,शहरवासियों में मोईनुद्दीन मंसुरी, सुंदरम जैन, चिराग चन्चावत, महाकाल सेना के धर्मेंद्र सुथार, धर्मेंद्र भोई, कपिल साहू, मनोज ताजावत आदि उपस्थित थे.