उदयपुर. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट का जन्मदिन आज वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच केक काटकर मनाया. वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत सुखाड़िया विश्वविद्यालय की बॉम की बैठक में पहुंचने से पहले विश्व विद्यालय के बच्चों के बीच पहुंचे. साथ ही उनसे मुलाकात करते हुए विश्व विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन के छात्र-छात्राओं से चर्चा की. इसके बाद विज्ञान भवन में एनएसयूआई के छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच विधायक शक्तावत ने पायलट के जन्मदिन के अवसर पर केक काटा. इस मौके पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट और गजेंद्र सिंह शक्तावत के नारे लगाए. केक काटने के बाद विधायक शक्तावत ने छात्र नेताओं को केक खिलाकर बधाई दी. वहीं इसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में 42 पौधे लगाकर सचिन पायलट को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई.
पढे़ं- जैसलमेर: जिले में अपने दो दिवसीय दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
इस मौके पर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट 42 वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसलिए इस मौके पर 42 पौधे लगाकर और केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया है. पायलट युवाओं के लिए आदर्श है. उन्होंने अपने जीवन में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया और आज जिस मुकाम पर वहां पहुंचे हैं. उससे सभी को सीख लेने की जरूरत है.