उदयपुर. सांसद हनुमान बेनीवाल और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पर हुए हमले के बाद संसद में राजस्थान पुलिस के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा गया है. लेकिन इस पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत ने राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से सवाल किया तो पायलट ने इस पूरे मामले पर अनजान बनते हुए कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है. लेकिन संसद कि जो भी प्रक्रिया है उस प्रक्रिया के तहत काम होगा.
राजस्थान के बाड़मेर में पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद हनुमान बेनीवाल की गाड़ियों पर पथराव हुआ था. जिसके बाद बेनीवाल ने इस पूरे मामले की एफआईआर दर्ज करवानी चाही लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई.
पढ़ें- उदयपुर में बीजेपी की घर वापसी करने वाले 'गौरव' ने जताया आभार, कहा- जनता की सेवा ही मेरा पहला लक्ष्य
जिसके बाद में अब संसद में राजस्थान पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा गया है. मंगलवार को जब इस पूरे मामले पर राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से ईटीवी भारत ने सवाल किया तो पायलट ने इस पूरे मामले पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है लेकिन संसदीय कार्य प्रणाली के तहत जो भी होगा वह ठीक होगा.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सांसद बेनीवाल और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी लगातार प्रदेश की पुलिस को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में काम करने वाली बता रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा संसद में रखे गए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर आगे क्या कार्रवाई होती है.