ETV Bharat / state

सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा : दो सेंटर्स से 2 डमी कैंडिडेट्स गिरफ्तार...एक आरोपी सरकारी लेक्चरर निकला - ETV Bharat Rajasthan news

उदयपुर में सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के दौरान दो सेंटर से दो फर्जी अभ्यर्थियों को (Fraud in RPSC 2nd Grade Teacher Exam) गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक सरकारी स्कूल में लेक्चरर बताया जा रहा है. जबकि दूसरा युवक परीक्षा की तैयारी करता है.

RPSC 2nd Grade Teacher Exam
RPSC 2nd Grade Teacher Exam
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 9:30 PM IST

उदयपुर. जिले में सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में बुधवार को परीक्षा देने आए 2 डमी कैंडिडेट्स को पुलिस ने (Fraud in RPSC 2nd Grade Teacher Exam) गिरफ्तार किया है. इनमें से एक डमी कैंडिडेट सरकारी स्कूल में लेक्चरर बताया जा रहा है. जबकि दूसरा युवक फिलहाल एग्जाम की तैयारी कर रहा है. पुलिस ने इन दोनों युवकों को अलग-अलग सेंटर से गिरफ्तार किया है.

पहला मामला सरकारी स्कूल ए​कलिंगपुरा केन्द्र का है. आरोपी जालोर के सांचोर निवासी मनोहर लाल विश्नोई अभ्यर्थी अशोक पारीख की जगह डमी कैंडिडेट बनकर पहुंचा था. पेशे से सरकारी स्कूल में लेक्चरर मनोहर पहली पारी की एग्जाम दे चुका था. दूसरी पारी में एग्जाम कक्ष में जब इनविजिलेटर की ओऱ से फोटो-पहचान पत्र का सख्ती से मिलान किया जा रहा था, तब आरोपी को पकड़े जाने का डर लगा. कड़ी चेकिंग देखकर वह ​इनविजीलेटर से पूछकर पानी पीने बाहर चला गया. इसके बाद भी वो टॉयलेट का बहाना बना कर बाहर गया. इस दौरान उसने वहां से दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया. वहां मौजूद पुलिस जवानों ने उसका पीछा करते हुए उसे दबोच लिया.

पढ़ें. RPSC: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 आज से शुरू, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दूसरा मामला विद्याभवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहली पारी का है. यहां मूल अभ्यर्थी प्रकाश चन्द्र लूर की जगह डमी अभ्यर्थी बनकर नरेन्द्र सिंह एग्जाम देने पहुंचा था. इनविजीलेटर ने जब प्रवेश पत्र, फोटो व पहचान पत्र जांच की तो वह संदिग्ध नजर आया. फिर इसे इनविजीलेटर और पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई का पता चला. बाड़मेर निवासी नरेन्द्र बीएससी के बाद एग्जाम की तैयारी कर रहा है.

उदयपुर. जिले में सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में बुधवार को परीक्षा देने आए 2 डमी कैंडिडेट्स को पुलिस ने (Fraud in RPSC 2nd Grade Teacher Exam) गिरफ्तार किया है. इनमें से एक डमी कैंडिडेट सरकारी स्कूल में लेक्चरर बताया जा रहा है. जबकि दूसरा युवक फिलहाल एग्जाम की तैयारी कर रहा है. पुलिस ने इन दोनों युवकों को अलग-अलग सेंटर से गिरफ्तार किया है.

पहला मामला सरकारी स्कूल ए​कलिंगपुरा केन्द्र का है. आरोपी जालोर के सांचोर निवासी मनोहर लाल विश्नोई अभ्यर्थी अशोक पारीख की जगह डमी कैंडिडेट बनकर पहुंचा था. पेशे से सरकारी स्कूल में लेक्चरर मनोहर पहली पारी की एग्जाम दे चुका था. दूसरी पारी में एग्जाम कक्ष में जब इनविजिलेटर की ओऱ से फोटो-पहचान पत्र का सख्ती से मिलान किया जा रहा था, तब आरोपी को पकड़े जाने का डर लगा. कड़ी चेकिंग देखकर वह ​इनविजीलेटर से पूछकर पानी पीने बाहर चला गया. इसके बाद भी वो टॉयलेट का बहाना बना कर बाहर गया. इस दौरान उसने वहां से दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया. वहां मौजूद पुलिस जवानों ने उसका पीछा करते हुए उसे दबोच लिया.

पढ़ें. RPSC: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 आज से शुरू, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दूसरा मामला विद्याभवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहली पारी का है. यहां मूल अभ्यर्थी प्रकाश चन्द्र लूर की जगह डमी अभ्यर्थी बनकर नरेन्द्र सिंह एग्जाम देने पहुंचा था. इनविजीलेटर ने जब प्रवेश पत्र, फोटो व पहचान पत्र जांच की तो वह संदिग्ध नजर आया. फिर इसे इनविजीलेटर और पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई का पता चला. बाड़मेर निवासी नरेन्द्र बीएससी के बाद एग्जाम की तैयारी कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.