उदयपुर. जिले में सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा में बुधवार को परीक्षा देने आए 2 डमी कैंडिडेट्स को पुलिस ने (Fraud in RPSC 2nd Grade Teacher Exam) गिरफ्तार किया है. इनमें से एक डमी कैंडिडेट सरकारी स्कूल में लेक्चरर बताया जा रहा है. जबकि दूसरा युवक फिलहाल एग्जाम की तैयारी कर रहा है. पुलिस ने इन दोनों युवकों को अलग-अलग सेंटर से गिरफ्तार किया है.
पहला मामला सरकारी स्कूल एकलिंगपुरा केन्द्र का है. आरोपी जालोर के सांचोर निवासी मनोहर लाल विश्नोई अभ्यर्थी अशोक पारीख की जगह डमी कैंडिडेट बनकर पहुंचा था. पेशे से सरकारी स्कूल में लेक्चरर मनोहर पहली पारी की एग्जाम दे चुका था. दूसरी पारी में एग्जाम कक्ष में जब इनविजिलेटर की ओऱ से फोटो-पहचान पत्र का सख्ती से मिलान किया जा रहा था, तब आरोपी को पकड़े जाने का डर लगा. कड़ी चेकिंग देखकर वह इनविजीलेटर से पूछकर पानी पीने बाहर चला गया. इसके बाद भी वो टॉयलेट का बहाना बना कर बाहर गया. इस दौरान उसने वहां से दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया. वहां मौजूद पुलिस जवानों ने उसका पीछा करते हुए उसे दबोच लिया.
दूसरा मामला विद्याभवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहली पारी का है. यहां मूल अभ्यर्थी प्रकाश चन्द्र लूर की जगह डमी अभ्यर्थी बनकर नरेन्द्र सिंह एग्जाम देने पहुंचा था. इनविजीलेटर ने जब प्रवेश पत्र, फोटो व पहचान पत्र जांच की तो वह संदिग्ध नजर आया. फिर इसे इनविजीलेटर और पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई का पता चला. बाड़मेर निवासी नरेन्द्र बीएससी के बाद एग्जाम की तैयारी कर रहा है.