ETV Bharat / state

पूर्व MLA बलजीत यादव के ठिकानों से ईडी ने जब्त किए 31 लाख कैश, गहने व कई संदिग्ध दस्तावेज - ED SEIZED CASH

बलजीत यादव के ठिकानों पर ईडी की रेड में 30 लाख नकद, करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज और लाखों की ज्वेलरी बरामद हुए हैं.

बलजीत यादव के ठिकानों पर छापा
बलजीत यादव के ठिकानों पर छापा (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2025, 10:15 AM IST

जयपुर. बहरोड़ से पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय को नकदी, गहने और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा कई डिजिटल डिवाइस भी ईडी ने जब्त किए हैं. दरअसल, ईडी ने 24 जनवरी को बलजीत यादव के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जहां ईडी को करीब 31 लाख रुपए नकद, गहने और संदिग्ध उपकरण मिले हैं. जिन्हें ईडी ने जब्त कर लिया है. इसके अलावा ईडी ने डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए हैं. ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बहरोड़ से पूर्व विधायक बलजीत यादव और उसके परिजनों व परिचितों के जयपुर, दौसा और हरियाणा के रेवाड़ी स्थित 9 ठिकानों पर 24 जनवरी को सर्च की कार्रवाई की गई.

खेल सामग्री की सप्लाई में गड़बड़ी के आरोप : विधायक कोष में गड़बड़ी, इस कोष से सरकारी स्कूलों खेल सामग्री की आपूर्ति में घोटाले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के चलते धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस बयान में कहा गया है कि तलाशी की कार्रवाई में 31 लाख रुपए नकद, संदिग्ध दस्तावेज और कई डिजिटल उपकरणों को जब्त किया गया है. खेल सामग्री की सप्लाई में गड़बड़ी और विधायक कोष में अनियमितता को लेकर ईडी की जयपुर इकाई में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव पर ED का शिकंजा, जयपुर-दौसा सहित चार शहरों में 10 ठिकानों पर छापेमारी

32 स्कूलों में खेल सामग्री आपूर्ति की सिफारिश : ईडी की जांच में सामने आया है कि विधायक रहते बलजीत यादव ने बहरोड़ क्षेत्र की 32 सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री की आपूर्ति की सिफारिश की थी. जांच में यह भी सामने आया कि खेल सामग्री की खरीद के लिए बलजीत यादव ने अपनी पसंदीदा फर्मों से सामग्री खरीदने की सिफारिश की थी. इस पूरी प्रक्रिया में तय मापदंडों का उल्लंघन होने की बात सामने आई है.

एसीबी ने भी दर्ज किया था मामला : विधायक कोष से सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री की आपूर्ति को लेकर पूर्व विधायक बलजीत यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भी मुकदमा दर्ज किया था. एक शिकायत में खेल सामग्री की आपूर्ति में गड़बड़ी और खेल सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए विधायक व अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. इस शिकायत के आधार पर एसीबी ने पिछले दिनों बलजीत यादव सहित आठ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

जयपुर. बहरोड़ से पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर छापेमारी में प्रवर्तन निदेशालय को नकदी, गहने और संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा कई डिजिटल डिवाइस भी ईडी ने जब्त किए हैं. दरअसल, ईडी ने 24 जनवरी को बलजीत यादव के 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी. जहां ईडी को करीब 31 लाख रुपए नकद, गहने और संदिग्ध उपकरण मिले हैं. जिन्हें ईडी ने जब्त कर लिया है. इसके अलावा ईडी ने डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए हैं. ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बहरोड़ से पूर्व विधायक बलजीत यादव और उसके परिजनों व परिचितों के जयपुर, दौसा और हरियाणा के रेवाड़ी स्थित 9 ठिकानों पर 24 जनवरी को सर्च की कार्रवाई की गई.

खेल सामग्री की सप्लाई में गड़बड़ी के आरोप : विधायक कोष में गड़बड़ी, इस कोष से सरकारी स्कूलों खेल सामग्री की आपूर्ति में घोटाले को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के चलते धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस बयान में कहा गया है कि तलाशी की कार्रवाई में 31 लाख रुपए नकद, संदिग्ध दस्तावेज और कई डिजिटल उपकरणों को जब्त किया गया है. खेल सामग्री की सप्लाई में गड़बड़ी और विधायक कोष में अनियमितता को लेकर ईडी की जयपुर इकाई में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें: बहरोड़ के पूर्व विधायक बलजीत यादव पर ED का शिकंजा, जयपुर-दौसा सहित चार शहरों में 10 ठिकानों पर छापेमारी

32 स्कूलों में खेल सामग्री आपूर्ति की सिफारिश : ईडी की जांच में सामने आया है कि विधायक रहते बलजीत यादव ने बहरोड़ क्षेत्र की 32 सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री की आपूर्ति की सिफारिश की थी. जांच में यह भी सामने आया कि खेल सामग्री की खरीद के लिए बलजीत यादव ने अपनी पसंदीदा फर्मों से सामग्री खरीदने की सिफारिश की थी. इस पूरी प्रक्रिया में तय मापदंडों का उल्लंघन होने की बात सामने आई है.

एसीबी ने भी दर्ज किया था मामला : विधायक कोष से सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री की आपूर्ति को लेकर पूर्व विधायक बलजीत यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भी मुकदमा दर्ज किया था. एक शिकायत में खेल सामग्री की आपूर्ति में गड़बड़ी और खेल सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए विधायक व अन्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. इस शिकायत के आधार पर एसीबी ने पिछले दिनों बलजीत यादव सहित आठ अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.