ETV Bharat / state

हनुमान बेनीवाल बोले- खुद की पार्टी बनाएं पायलट, कांग्रेस में रहकर सीएम बनने का सपना छोड़ दें

आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने उदयपुर दौरे के दौरान सचिन पायलट को (Hanuman Beniwal advised Sachin Pilot) अपनी पार्टी बनाने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि अगर पायलट आरएलपी से जुड़ना चाहें तो उनका स्वागत है.

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 9:33 PM IST

Hanuman Beniwal advised Sachin Pilot
सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत
हनुमान बेनीवाल ने दी नसीहत

उदयपुर. आरएलपी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मंगलवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे. इस दौरान एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने राजस्थान की सियासत में चल रहे मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वहीं सचिन पायलट को लेकर हनुमान बेनीवाल ने राजनीतिक राय दी है. उन्होंने कहा कि सचिन को कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपनी पार्टी बनानी चाहिए.

बेनीवाल ने कहा कि अगर सचिन पायलट आरएलपी में भी आना चाहें तो उनका स्वागत है. बेनीवाल ने कहा कि जब सचिन पायलट ने सरकार के खिलाफ मानेसर जाकर मोर्चा संभाला था, उस दौरान भी हमने उनका सहयोग किया था. हमारे तीनों विधायकों ने बीजेपी का साथ देने की घोषणा की थी, लेकिन सचिन पायलट उस दौरान मानेसर से वापस आ गए. यह उनकी बड़ी चूक थी.

पढ़ें. सचिन पायलट व राजेंद्र गुढ़ा के बयानों से चढ़ा वॉर रूम का पारा, तैयार की जा रही है रिपोर्ट !

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को इस्तीफा देकर अपने विधायकों के साथ चुनाव में जाना चाहिए था. बेनीवाल ने कहा कि इतिहास उन्हीं का लिखा जाता है, जो आखरी दम तक लड़ाई लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट अभी कांग्रेस छोड़ नया संगठन बनाते हैं तो राजस्थान में तीसरा मोर्चा कांग्रेस-भाजपा को बड़ी शिकस्त देगा.

अशोक गहलोत पर किया जमकर कटाक्ष : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जब चुनाव आएंगे तो इनके बोलने से कोई पांच व्यक्ति भी वोट नहीं देंगे. यह तो सचिन पायलट और अशोक गहलोत की लड़ाई है. बेनीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत की यही इच्छा है कि राजस्थान में जब कांग्रेस का इतिहास लिखा जाए तो यही नजर आए कि अशोक गहलोत कांग्रेस के आखिरी मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत जैसे कई वरिष्ठ नेताओं का राजनीतिक दौर निकल चुका है. इसके बावजूद भी अगर सचिन पायलट कांग्रेस में रहकर सीएम बनने के सपने देख रहें हैं तो ऐसा होता मुझे नजर नहीं आ रहा.

हनुमान बेनीवाल ने दी नसीहत

उदयपुर. आरएलपी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मंगलवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे. इस दौरान एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने राजस्थान की सियासत में चल रहे मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. वहीं सचिन पायलट को लेकर हनुमान बेनीवाल ने राजनीतिक राय दी है. उन्होंने कहा कि सचिन को कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपनी पार्टी बनानी चाहिए.

बेनीवाल ने कहा कि अगर सचिन पायलट आरएलपी में भी आना चाहें तो उनका स्वागत है. बेनीवाल ने कहा कि जब सचिन पायलट ने सरकार के खिलाफ मानेसर जाकर मोर्चा संभाला था, उस दौरान भी हमने उनका सहयोग किया था. हमारे तीनों विधायकों ने बीजेपी का साथ देने की घोषणा की थी, लेकिन सचिन पायलट उस दौरान मानेसर से वापस आ गए. यह उनकी बड़ी चूक थी.

पढ़ें. सचिन पायलट व राजेंद्र गुढ़ा के बयानों से चढ़ा वॉर रूम का पारा, तैयार की जा रही है रिपोर्ट !

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट को इस्तीफा देकर अपने विधायकों के साथ चुनाव में जाना चाहिए था. बेनीवाल ने कहा कि इतिहास उन्हीं का लिखा जाता है, जो आखरी दम तक लड़ाई लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट अभी कांग्रेस छोड़ नया संगठन बनाते हैं तो राजस्थान में तीसरा मोर्चा कांग्रेस-भाजपा को बड़ी शिकस्त देगा.

अशोक गहलोत पर किया जमकर कटाक्ष : हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जब चुनाव आएंगे तो इनके बोलने से कोई पांच व्यक्ति भी वोट नहीं देंगे. यह तो सचिन पायलट और अशोक गहलोत की लड़ाई है. बेनीवाल ने कहा कि अशोक गहलोत की यही इच्छा है कि राजस्थान में जब कांग्रेस का इतिहास लिखा जाए तो यही नजर आए कि अशोक गहलोत कांग्रेस के आखिरी मुख्यमंत्री थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत जैसे कई वरिष्ठ नेताओं का राजनीतिक दौर निकल चुका है. इसके बावजूद भी अगर सचिन पायलट कांग्रेस में रहकर सीएम बनने के सपने देख रहें हैं तो ऐसा होता मुझे नजर नहीं आ रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.