उदयपुर. ग्रामीण इलाके के बाद अब शहरी इलाकों में भी पैंथर का आतंक शुरू हो गया है. उदयपुर के गुलाब बाग इलाके में हाल ही में पैंथर आने की बात सामने आ रही है. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हाल ही में देर रात पैंथर गुलाब बाग के अंदर आ गया. वहां मौजूद लोग इसे देख वहां से भाग गए.
बता दें कि इसके अलावा भी कुछ लोगों का कहना है कि गुलाबबाग से पैंथर दो बंदरों को मार भाग गया है. ऐसे में वन विभाग की टीम ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं अब शहर के सबसे प्रमुख गार्डन में पैंथर के आने की सूचना के बाद लोगों में सनसनी फैल गई है. हालांकि अब तक पैंथर का कोई वीडियो या फोटो सामने नहीं आया है. लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि पैंथर आया और उसने अपनी आंखों से उसे गुलाब बाग में जाते हुए भी देखा.
यह भी पढ़ेंः उदयपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया भंडाफोड़...5 गिरफ्तार
गौरतलब हो कि इससे पहले उदयपुर के ग्रामीण इलाके में पैंथर ने आतंक मचा रखा था. जहां परसाद लाकर में पैंथर तीन लोगों को मार चुका था. वहीं कोटडा क्षेत्र में भी पैंथर का मूवमेंट देखा गया था. इसके बाद वन विभाग की टीम ने परसाद इलाके के पैंथर को मार गिराया. कोटडा में पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश शुरू कर दी.