उदयपुर. झीलों की नगरी में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षिका द्वारा धर्म विरोधी टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, उदयपुर के एक महिला टीचर ने क्लास में बच्चों से हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद बच्चों ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई. मामले ने तूल पकड़ा तो गुरुवार को अभिभावक और हिंदू संगठनों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और टिप्पणी करने वाली महिला टीचर सहित समुदाय विशेष के और अध्यापकों को निलंबित करने मांग की. हालांकि, स्कूल की प्रिंसिपल ने आरोपी टीचर को निष्कासित किए जाने की बात कही है.
यह है पूरा मामला : अभिभावकों से मिली जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को महिला टीचर ने स्कूल में क्लास के दौरान बच्चों से हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस पर विद्यार्थियों ने घर पर आकर अपने अभिभावकों को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद हिंदू संगठनों के लोग और अभिभावक स्कूल पहुंचे और जमकर शिक्षिका के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
विरोध-प्रदर्शन करते हुए लोगों ने कहा कि स्कूल में इस तरह की अमर्यादित बातें करना किसी टीचर को शोभा नहीं देता. ऐसे में स्कूल प्रशासन को टीचर को निलंबित करना चाहिए. साथ ही संबंधित टीचर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, नहीं तो हिंदू संगठनों द्वारा कठोर कदम उठाया जाएगा. वहीं, श्री राजपूत करणी सेना की ओर से स्कूल प्रशासन को ज्ञापन देकर जल्द कार्रावाई की मांग की गई है.
स्कूल प्रिंसिपल ने क्या कहा ? : वहीं, इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि 8 जुलाई को बच्चों ने पूरी बात बताई थी. इसके बाद एक इंक्वायरी कमेटी बिठाई गई. इसके बाद अध्यापिका को निष्कासित कर दिया गया था. आगे इस तरह की कोई बात नहीं हो, इसको लेकर मैनेजमेंट के साथ बातचीत की गई है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.