सलूंबर (उदयपुर). जिले के सेमारी कस्बें में मंगलवार को विजया दशमी के पावन पर्व पर लोगों में खास उत्साह देखा गया. शहर के बस स्टैंड स्थित अम्बे माता मंदिर से लेकर पूरे कस्बे में भव्य शोभयात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में श्रीराम, सीता लक्ष्मणजी की आकर्षक झांकी के साथ श्री रामजी सेना और रावण सेना में छोटे-छोटे बच्चों के किरदार ने सबका दिल जीत लिया. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
बताया जा रहा है कि सेमारी कस्बे में पिछले 40 वर्षों से नवरात्र महोत्सव के साथ दशमी को रावण दहन किया जा रहा है. जिसमें आस-पास के सैकड़ों गावों के लोग रावण दहन के इस विशेष आयोजन को देखने आते है.
हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद पर रही. सेमारी थाना पुलिस मय जाब्ता के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
इस बार आयोजकों की ओर से करीब 40 फुट ऊंचाई का रावण का पुतला बनाया गया है. रावण दहन स्थल रेबारियों की ढाणी के निकट रामेश्वर महादेव मंदिर के पास रावण दहन किया गया. जहां पर रावण दहन और आतिशबाजी के दृश्य को हजारों लोग एक साथ अपने मोबाइल के कैमरों में कैद करते नजर आए.