ETV Bharat / state

सेमारी: भव्य आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाई विजया दशमी...

उदयपुर जिले के सेमारी कस्बें में नो दिवसीय शारदीय नवरात्रा समापन के बाद मंगलवार को धूमधाम से विजया दशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया. सेमारी कस्बे में पिछले 40 वर्षों से नवरात्र महोत्सव के साथ दशमी को रावण दहन किया जा रहा है. जिसमें आस-पास के सैकड़ों गावों के लोग रावण दहन के इस विशेष आयोजन को देखने आते है.

विजया दशमी उदयपुर , ravan dahan in semari udaipur
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 2:43 AM IST

सलूंबर (उदयपुर). जिले के सेमारी कस्बें में मंगलवार को विजया दशमी के पावन पर्व पर लोगों में खास उत्साह देखा गया. शहर के बस स्टैंड स्थित अम्बे माता मंदिर से लेकर पूरे कस्बे में भव्य शोभयात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में श्रीराम, सीता लक्ष्मणजी की आकर्षक झांकी के साथ श्री रामजी सेना और रावण सेना में छोटे-छोटे बच्चों के किरदार ने सबका दिल जीत लिया. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

भव्य आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाई विजया दशमी

बताया जा रहा है कि सेमारी कस्बे में पिछले 40 वर्षों से नवरात्र महोत्सव के साथ दशमी को रावण दहन किया जा रहा है. जिसमें आस-पास के सैकड़ों गावों के लोग रावण दहन के इस विशेष आयोजन को देखने आते है.

हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद पर रही. सेमारी थाना पुलिस मय जाब्ता के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

पढ़ें: कोटा दशहरा मेला : पूर्व महाराज कुमार इज्यराज सिंह निभाएंगे रावण वध की परंपरा, शाम 7.45 बजे होगा 'अहम का अंत'

इस बार आयोजकों की ओर से करीब 40 फुट ऊंचाई का रावण का पुतला बनाया गया है. रावण दहन स्थल रेबारियों की ढाणी के निकट रामेश्वर महादेव मंदिर के पास रावण दहन किया गया. जहां पर रावण दहन और आतिशबाजी के दृश्य को हजारों लोग एक साथ अपने मोबाइल के कैमरों में कैद करते नजर आए.

सलूंबर (उदयपुर). जिले के सेमारी कस्बें में मंगलवार को विजया दशमी के पावन पर्व पर लोगों में खास उत्साह देखा गया. शहर के बस स्टैंड स्थित अम्बे माता मंदिर से लेकर पूरे कस्बे में भव्य शोभयात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में श्रीराम, सीता लक्ष्मणजी की आकर्षक झांकी के साथ श्री रामजी सेना और रावण सेना में छोटे-छोटे बच्चों के किरदार ने सबका दिल जीत लिया. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

भव्य आतिशबाजी के साथ धूमधाम से मनाई विजया दशमी

बताया जा रहा है कि सेमारी कस्बे में पिछले 40 वर्षों से नवरात्र महोत्सव के साथ दशमी को रावण दहन किया जा रहा है. जिसमें आस-पास के सैकड़ों गावों के लोग रावण दहन के इस विशेष आयोजन को देखने आते है.

हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद पर रही. सेमारी थाना पुलिस मय जाब्ता के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

पढ़ें: कोटा दशहरा मेला : पूर्व महाराज कुमार इज्यराज सिंह निभाएंगे रावण वध की परंपरा, शाम 7.45 बजे होगा 'अहम का अंत'

इस बार आयोजकों की ओर से करीब 40 फुट ऊंचाई का रावण का पुतला बनाया गया है. रावण दहन स्थल रेबारियों की ढाणी के निकट रामेश्वर महादेव मंदिर के पास रावण दहन किया गया. जहां पर रावण दहन और आतिशबाजी के दृश्य को हजारों लोग एक साथ अपने मोबाइल के कैमरों में कैद करते नजर आए.

Intro:उदयपुर जिले के सेमारी कस्बें में नो दिवसीय शारदीय नवरात्रा समापन के बाद आज धूमधाम से विजया दशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया।Body:सलूंबर (उदयपुर). उदयपुर जिले के सेमारी कस्बें में मंगलवार को विजया दशमी के पावन पर्व पर लोगों में खास उत्साह देखा गया. शहर के बस स्टैंड स्थित अम्बे माता मंदिर से लेकर पूरे क़स्बे में भव्य शोभयात्रा निकाली, शोभायात्रा में श्रीराम सीता लक्ष्मणजी की आकर्षक झांकी के साथ श्री रामजी की सेना और रावण सेना में छोटे छोटे बच्चो के किरदार ने सबका दिल जीत लिया।शोभायात्रा में हजारो की संख्या में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा, डीजे साउंड के गीतों पर हर कोई नाचता कूदता मस्त दिखाई दिया।
बताया जा रहा है कि सेमारी क़स्बे में पिछले 40 वर्षों से नवरात्र महोत्सव के साथ दशमी को रावण दहन किया जा रहा है। जिसमे आसपास के सेकड़ो गावों के लोग रावण दहन के इस विशेष आयोजन को देखने आते है।
हजारो की संख्या में लोगो का हुजूम देखते हुए प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद रही। सेमारी थाना पुलिस मय जाब्ता के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

विजुअल। उदयपुर जिले के सेमारी कस्बें में हजारों लोगों की संख्या के बीच होता रावण दहन।Conclusion:इस बार आयोजकों द्वारा करीब 40 फुट ऊंचाई का रावण का पुतला बनाया गया है। रावण दहन स्थल रेबारियों की ढाणी के निकट रामेश्वर महादेव मंदिर के पास रावण दहन किया गया। जहा पर रावण दहन और आतिशबाजी के दृश्य को हजारों लोग एक साथ अपने मोबाइल के कैमरो में कैद करते नजर आए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.