उदयपुर. जिले में अयोध्या फैसले से पहले एहतियातन सुरक्षा के तौर पर सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. शनिवार को सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर संविधान पीठ के पांच जज अयोध्या पर अपना फैसला सुनाएंगे. वहीं इस फैसले से पहले देश भर में शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने आम जनता से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.
बता दें कि शनिवार को अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला सुनाया जाएगा. इस फैसले को देखते हुए देश भर में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. इसी कड़ी में राजस्थान के उदयपुर में भी सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है.
बता दें कि शनिवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या मसले पर संवैधानिक बेंच फैसला सुनाएगा. इसमें सीजेआई रंजन गोगोई के अलावा चार अन्य जज जस्टिस शरद अरविंद बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल है. जानकारी के अनुसार उदयपुर में नगर निगम चुनाव के चलते आचार संहिता पहले से ही लागू थी. ऐसे में अब पूरे जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू होगी.
यह भी पढ़ें- पढ़ें- बूंदी: अवैध लकड़ियों का परिवहन करते तीन गाड़ियां जब्त
बता दें कि 1992 से देशभर में अयोध्या को लेकर कई बार पूर्व में भी विवाद हो चुका है. ऐसे में इस बार पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतना चाहती और इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. वहीं इस दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस की ओर से निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार का गलत मैसेज वायरल करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं उदयपुर में भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आम जनता से अयोध्या फैसले पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. बता दें कि उदयपुर में धर्मगुरुओं ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की बात कही है.