उदयपुर. प्रदेश के उदयपुर जिले से रविवार को एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. जिसमें एक पुलिसकर्मी ने अपनी ही पत्नी पर गोली चला दी है. गोली लगने से उसकी पत्नी घायल हो गई. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मी पति मौके से फरार हो गया. परिजनों ने इस पूरी घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
अब तक की जानकारी में सामने आया कि उदयपुर के खेरवाड़ा थाना इलाके का यह पूरा मामला बताया जा रहा है. खेरवाड़ा थाना अधिकारी शब्बीर ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी उदयपुर टीडी थाने का जवान है. जिसका नाम मुकेश सालवी है. उसने अपनी पत्नी खुशबू सालवी पर गोली चला दी है. जो नया गांव खेरवाड़ा की रहने वाली है. पत्नी के चरित्र पर शंका होने के कारण रविवार सुबह उस पर फायरिंग कर दी. जब पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. तब गोली लगने के कारण पत्नी खून में लथपथ पड़ी थी. फिलहाल पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले की तहकीकात में जुटे हैं.
हालांकि आरोपी पुलिसकर्मी इस घटना के बाद मौके से फरार हो गया है. पुलिस को मौके से खाली कारतूस मिले हैं. हालांकि पुलिस को मौके पर पिस्टल नहीं मिली है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस मामले को लेकर पीड़िता की ओर से रिपोर्ट भी दी जा रही है. बताया जा रहा है कि लंबे समय से पुलिसकर्मी की पत्नी अपने मायके में ही रह रही थी. इसी बीच पुलिस ने इस मामले को लेकर एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया है. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में महिला (पत्नी) के कंधे पर गोली लगी है. आरोपी पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका थी. इसी बात पर उसने पत्नी पर फायरिंग की. फिलहाल पुलिस आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश कर रही है.