उदयपुर. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही जिलों में पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए गए हैं. वहीं, गुरुवार को जिले के पर्यवेक्षक कांति कुमार और चांदमल जैन कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए उदयपुर पहुंचे. यहां दोनों पर्यवेक्षकों का शहर व देहात जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्वागत किया गया. इसके बाद सब्सिडी सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
वहीं, बैठक के बाद मीडिया से रुबरु हुए पर्यवेक्षक चांदमल जैन ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर फिर से उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि जनता को सीएम गहलोत पर भरोसा है. इधर, उदयपुर कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां किसी भी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है और सभी मिलकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - उदयपुर: कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक आयोजित
वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ के उदयपुर दौरे को लेकर कहा कि कांग्रेस में प्रत्याशी का चुनाव आलाकमान निर्धारित करता है. जिसको भी उदयपुर से टिकट दिया जाएगा, वो सभी को मान्य होगा. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. गिरिजा व्यास, पूर्व विधायक त्रिलोक पुरबिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, शहर जिला अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, देहात जिला अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, कांग्रेस ए ब्लॉक के अध्यक्ष रामेश्वर मीणा और बी ब्लॉक के अध्यक्ष अजय सिंह आदि मौजूद रहे.