ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन सभा में पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी, गहलोत पर जमकर बोला हमला

Rajasthan Assembly Election 2023: उदयपुर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान युवाओं, महिलाओं और किसानों के मुद्दों पर गहलोत को घेरा.

Sudhanshu Trivedi targets CM Ashok Gehlot
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस सरकार पर बोला जुबानी हमला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 8:34 PM IST

सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस सरकार पर बोला जुबानी हमला

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब सियासी रंग भी रंगने लगा है. शुक्रवार को उदयपुर शहर और उदयपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन सभा में शामिल होने आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर सिलसिलेवार तरीके से जुबानी हमले किए.

उदयपुर शहर भाजपा कार्यालय पर मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान की जनता गहलोत सरकार से मुक्ति चाहती है. जल्दी ही राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी. कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर गहलोत सरकार पर हमला: इस दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत सरकार में ही आतंकवादियों ने कन्हैया की गला रेत कर हत्या कर दी.

पढ़ें: Rajasthan Politics : कांग्रेस के विजन डॉक्यूमेंट 2030 पर बीजेपी का निशाना, कहा- सीएम की आंखों पर पट्टी बंधी है, विजन खौफनाक और दर्दनाक

उन्होंने कहा कि गहलोत के राज में नौजवान परेशान रहे. क्योंकि लगातार पेपर लीक के मामले सामने आए. किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी ने छलावा करने का काम किया. राहुल गांधी ने किसानों के कर्ज माफी करने की बात कही थी. इतना ही नहीं महिलाओं के साथ बलात्कार और शोषण के मामले लगातार सामने आ रहे थे. लेकिन अशोक गहलोत, सचिन पायलट से लड़ाई में उलझे हुए थे.

पढ़ें: Rajasthan Politics : ऐतिहासिक जनादेश से राजस्थान में सरकार बनाएंगे, लोकसभा चुनाव में मिशन 25 की बनेगी हैट्रिक- सुधांशु त्रिवेदी

उन्होंने कहा कि राजस्थान एकमात्र राज्य है जहां पीएफआई को रैली निकालने की अनुमति दी गई. जिसे बाद में कोर्ट ने आतंकवादी संगठन घोषित किया था. उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार के राज में बेरोजगारी का आलम देखने को मिला. यहां सिर्फ घोषणा की गई. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि लगातार हाईवे और विकास के काम देखने को मिल रहे हैं. जनता ने इस बार गहलोत सरकार को विदा करने की ठान रखी है.

सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस सरकार पर बोला जुबानी हमला

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब सियासी रंग भी रंगने लगा है. शुक्रवार को उदयपुर शहर और उदयपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन सभा में शामिल होने आए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर सिलसिलेवार तरीके से जुबानी हमले किए.

उदयपुर शहर भाजपा कार्यालय पर मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान की जनता गहलोत सरकार से मुक्ति चाहती है. जल्दी ही राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी. कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर गहलोत सरकार पर हमला: इस दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि गहलोत सरकार में ही आतंकवादियों ने कन्हैया की गला रेत कर हत्या कर दी.

पढ़ें: Rajasthan Politics : कांग्रेस के विजन डॉक्यूमेंट 2030 पर बीजेपी का निशाना, कहा- सीएम की आंखों पर पट्टी बंधी है, विजन खौफनाक और दर्दनाक

उन्होंने कहा कि गहलोत के राज में नौजवान परेशान रहे. क्योंकि लगातार पेपर लीक के मामले सामने आए. किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी ने छलावा करने का काम किया. राहुल गांधी ने किसानों के कर्ज माफी करने की बात कही थी. इतना ही नहीं महिलाओं के साथ बलात्कार और शोषण के मामले लगातार सामने आ रहे थे. लेकिन अशोक गहलोत, सचिन पायलट से लड़ाई में उलझे हुए थे.

पढ़ें: Rajasthan Politics : ऐतिहासिक जनादेश से राजस्थान में सरकार बनाएंगे, लोकसभा चुनाव में मिशन 25 की बनेगी हैट्रिक- सुधांशु त्रिवेदी

उन्होंने कहा कि राजस्थान एकमात्र राज्य है जहां पीएफआई को रैली निकालने की अनुमति दी गई. जिसे बाद में कोर्ट ने आतंकवादी संगठन घोषित किया था. उन्होंने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार के राज में बेरोजगारी का आलम देखने को मिला. यहां सिर्फ घोषणा की गई. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि लगातार हाईवे और विकास के काम देखने को मिल रहे हैं. जनता ने इस बार गहलोत सरकार को विदा करने की ठान रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.