ETV Bharat / state

BJP Mission Rajasthan : उदयपुर में जेपी नड्डा की अहम बैठक, वसुंधरा की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय - राजस्थान विधानसभा चुनाव

Rajasthan Assembly Election 2023, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उदयपुर दौरे पर हैं और उदयपुर संभाग के भाजपा पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में नड्डा के साथ वसुंधरा की मौजूदगी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है.

BJP Mission Rajasthan
उदयपुर में भाजपा की अहम बैठक
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 12:57 PM IST

उदयपुर में जेपी नड्डा

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है. मेवाड़ में सियासी जमीन को तरासने के लिए सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उदयपुर पहुंचे हैं. यहां वे एक निजी होटल में उदयपुर संभाग के भाजपा पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. यह बैठक चुनावी दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में उदयपुर संभाग के जिलों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. दो सत्र में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद हैं.

मेवाड़ में भाजपा को उम्मीद : जेपी नड्डा बीजेपी पदाधिकारियों की नब्ज टटोलने और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र देने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि किस तरह से जनता के बीच में जाकर गहलोत सरकार की नाकामियों को बताया जाए. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार के लिए भी सुझाव दिए जा रहे हैं.

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda का उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP ने स्वागत किया। pic.twitter.com/MmCevfqeew

    — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की गांधीगिरी, काले झंडे दिखा रहे कार्यकर्ताओं को लड्डू खिला गले लगाया

बैठक में उदयपुर संभाग के सभी 6 जिलों के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. बैठक में नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है. यही नहीं, बैठक में जीत की रणनीति, पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने और गुटबाजी से निपटने पर मंथन किया गया है. नड्डा का उदयपुर में बैठक के बाद सोमवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. नड्डा की इस बैठक में वसुंधरा राजे की मौजूदगी पर काफी चर्चा हो रही है.

उदयपुर में जेपी नड्डा

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है. मेवाड़ में सियासी जमीन को तरासने के लिए सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उदयपुर पहुंचे हैं. यहां वे एक निजी होटल में उदयपुर संभाग के भाजपा पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. यह बैठक चुनावी दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस बैठक में उदयपुर संभाग के जिलों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. दो सत्र में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और राजस्थान भाजपा प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद हैं.

मेवाड़ में भाजपा को उम्मीद : जेपी नड्डा बीजेपी पदाधिकारियों की नब्ज टटोलने और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र देने के लिए उदयपुर पहुंचे हैं. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. प्राथमिक तौर पर सामने आया है कि किस तरह से जनता के बीच में जाकर गहलोत सरकार की नाकामियों को बताया जाए. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर चुनाव प्रचार के लिए भी सुझाव दिए जा रहे हैं.

  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda का उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP ने स्वागत किया। pic.twitter.com/MmCevfqeew

    — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) October 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की गांधीगिरी, काले झंडे दिखा रहे कार्यकर्ताओं को लड्डू खिला गले लगाया

बैठक में उदयपुर संभाग के सभी 6 जिलों के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. बैठक में नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है. यही नहीं, बैठक में जीत की रणनीति, पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने और गुटबाजी से निपटने पर मंथन किया गया है. नड्डा का उदयपुर में बैठक के बाद सोमवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. नड्डा की इस बैठक में वसुंधरा राजे की मौजूदगी पर काफी चर्चा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.