उदयपुर. सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गई है. मामले में परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना कहना है कि कैदी का समय से इलाज नहीं कराया गया.
दरअसल, शंकर अहीर उदयपुर सेंट्रल जेल में बंद था. बताया जा रहा है कि पिछले चार दिनों से उसकी तबीयत खराब थी. वह खाना नहीं खा पा रहा था. बुधवार को उसे शहर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
वहीं अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शंकर की तबीयत खराब थी. जेल अधीक्षक को स्थिति से अवगत कराया गया था. इसके बावजूद समय से उसका इलाज नहीं कराया गया. जब हालत नाजुक हो गई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति नियंत्रण में नहीं थी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. फिलहाल कैदी के मौत के मामले में परिजनों ने अब तक प्रशासन को लिखित शिकायत नहीं की है.