उदयपुर लोकसभा और राजसमंद लोकसभा की कुल 12 विधानसभा सीटों पर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को उदयपुर के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को उदयपुर भाजपा नेता अमित गोयल पहुंचे. गोयल ने जहां भाजपा पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में लाने का लक्ष्य दिया तो वही फिर एक बार मोदी सरकार बनने का दावा भी किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को उदयपुर के गांधी ग्राउंड में भाजपा के उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे इस जनसभा में कुल 12 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं और आम जनता को बुलाया गया है.
आपको बता दें कि यह जनसभा उदयपुर के गांधी ग्राउंड में आयोजित होगी जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उदयपुर लोकसभा और राजसमंद लोकसभा की 4 विधानसभा सीटों के समर्थन में जनसभा कर रहे हैं इस जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के साथ ही राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. वही आज तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा नेता अमित गोयल उदयपुर पहुंचे. इस दौरान गोयल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सभी को भीड़ लाने का लक्ष्य दिया तो वहीं प्रधानमंत्री की सभा ऐतिहासिक होने का भी दावा किया. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि उदयपुर की जनता को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैदान में उतर जहां अपनी उपलब्धियां बताएंगे तो वहीं विपक्ष पर निशाना साधते नजर आएंगे अब देखना होगा उदयपुर और राजसमंद लोकसभा की जनता किस पार्टी पर अपना विश्वास जताती है.