उदयपुर. प्रदेश में जारी सियासत के बीच एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पर उन सभी राज्यों के साथ भेदभाव कर रही है, जहां BJP की सरकार नहीं है.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने उदयपुर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की पहला बार कोरोना में परीक्षा हुई लेकिन सरकार उसमें फेल रही. राजस्थान के साथ ऑक्सीजन देने में भेदभाव किया गया. रेमडेसिविर (Remdesivir) और ब्लैक फंगस (Black fungus) के इंजेक्शन लेकर भी भेदभाव हो रहा है. राजस्थान के साथ हर तरीके से भेदभाव किया जा रहा है. खाचरियावास ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संविधान के अनुसार काम नहीं कर रही है.
राम मंदिर चंदा की प्रक्रिया पर उठाए सवाल
परिवहन मंत्री खाचरियावास ने राम मंदिर में जमीन खरीद पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जमीन को लेकर खरीद-फरोख्त हुई, उसका आज तक भाजपा सीधा-सीधा जवाब नहीं दे पाई. भगवान राम को अपना वंशज मानते हैं. भगवान राम के नाम पर पैसा इकट्ठा करके ले गए लेकिन जब हिसाब मांगा तो नाराज हो गए. राम सिर्फ बीजेपी के नहीं हम सबके हैं.
यह भी पढ़ें. 'लेटर बम' पर पूनिया का Tweet, कहा- 22 साल पुराना पत्र अब जारी होना 'अजब सियासत की गजब कहानी' है
राम मंदिर निर्माण को लेकर कही ये बात
वहीं राम मंदिर निर्माण को लेकर खाचरियावास ने कहा कि राम मंदिर बीजेपी नहीं बना रही. इसका निर्णय इन्होंने नहीं किया. राम मंदिर का निर्माण का निर्णय सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. बीजेपी का एजेंडा संविधान विरोधी है. देश विरोधी है. भाजपा ना राम की सगी है. ना कृष्ण की सगी है. यह वोट सगी है.
यह भी पढ़ें. सियासी संग्राम के बीच बैठक : आज डोटासरा का होगा पायलट कैंप से सामना, हंगामा होने के आसार
राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan congress) में राजनीतिक उठापटक को लेकर खाचरियावास गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए. उन्होंने कहा राजनीति में जहर पीना पड़ता है. फिलहाल सरकार कोरोना से जंग लड़ने में जुटी है.