ETV Bharat / state

Operation Gangster Clean Bold : उदयपुर संभाग में पुलिस की कार्रवाई, 2144 बदमाश गिरफ्तार - ETV Bharat Rajasthan news

पुलिस ने उदयपुर संभाग में कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड के तहत 2144 को गिरफ्तार (Udaipur Police Arrested 2144 miscreants) किया है.

Udaipur Police Arrested 2144 miscreants
उदयपुर पुलिस ने 2144 बदमाशों को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 5:33 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में उदयपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड के तहत रविवार को उदयपुर संभाग के सभी 6 जिलों में अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई की. कार्रवाई में 2144 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने संभाग के सभी पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए थे.

अपराध पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान : रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी. आईजी ने बताया कि अलग-अलग गैंग और अपराध से जुड़े हुए अपराधियों पर कार्रवाई के लिए 2081 ठिकानों पर करीब 2994 पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों ने दबिश दी. अपराधियों के ठिकानों और उनके घरों पर रविवार अलसुबह से ही दबिश दी गई.

पढ़ें. Operation Sudarshan Chakra: ताबड़तोड़ कार्रवाई में 164 आरोपी गिरफ्तार, 1-1 हजार के दो इनामियों को भी दबोचा

उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उन अपराधियों को टारगेट किया, जो लगातार गिरोह बनाकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. इसके अलावा ड्रग तस्करी, अवैध वसूली, माफिया के संपर्क में रहने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई. समाज में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उदयपुर संभाग के समस्त 6 जिलों उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद एवं प्रतापगढ़ में ऐसे अपराधियों को पूर्व में ही चिह्नित कर उनके ठिकानों पर दबिश दी है. आईजी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद रहे. इसके अलावा पकड़े गए बदमाशों की जानकारी जुटाई जा रही है. अपराधियों को पुलिस थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है. अपराधियों पर अलग-अलग धारा और मामलों में केस दर्ज किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

उदयपुर. प्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है. इसी क्रम में उदयपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड के तहत रविवार को उदयपुर संभाग के सभी 6 जिलों में अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई की. कार्रवाई में 2144 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. उदयपुर रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने संभाग के सभी पुलिस अधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए थे.

अपराध पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान : रेंज आईजी अजय पाल लांबा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी. आईजी ने बताया कि अलग-अलग गैंग और अपराध से जुड़े हुए अपराधियों पर कार्रवाई के लिए 2081 ठिकानों पर करीब 2994 पुलिस के जवानों एवं अधिकारियों ने दबिश दी. अपराधियों के ठिकानों और उनके घरों पर रविवार अलसुबह से ही दबिश दी गई.

पढ़ें. Operation Sudarshan Chakra: ताबड़तोड़ कार्रवाई में 164 आरोपी गिरफ्तार, 1-1 हजार के दो इनामियों को भी दबोचा

उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उन अपराधियों को टारगेट किया, जो लगातार गिरोह बनाकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. इसके अलावा ड्रग तस्करी, अवैध वसूली, माफिया के संपर्क में रहने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई. समाज में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत उदयपुर संभाग के समस्त 6 जिलों उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद एवं प्रतापगढ़ में ऐसे अपराधियों को पूर्व में ही चिह्नित कर उनके ठिकानों पर दबिश दी है. आईजी ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद रहे. इसके अलावा पकड़े गए बदमाशों की जानकारी जुटाई जा रही है. अपराधियों को पुलिस थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है. अपराधियों पर अलग-अलग धारा और मामलों में केस दर्ज किया जा रहा है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.