ETV Bharat / state

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन, PM मोदी ने अहमदाबाद और उदयपुर के बीच चलने वाली दो नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने सोमवार को अहमदाबार के असरवा में 2900 करोड़ की लागत से बने दो रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके साथ ही भावनगर-जेतलसर और असरवा से उदयपुर के बीच (Udaipur to Ahmedabad Train Service) चलने वाली नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Udaipur to Ahmedabad New Train
Udaipur to Ahmedabad New Train
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 9:55 PM IST

उदयपुर. आज उदयपुर का बरसों पुराना सपना पूरा हो जाएगा. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के असारवा रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन से अहमदाबाद उदयपुर का सफर अब कम समय में पूरा किया जा सकेगा. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस रेलवे ट्रैक के शुरू होने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. अब लोग आसानी से उदयपुर से अहमदाबाद का सफर तय कर सकेंगे. वहीं, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि यह ट्रैक शुरू होने से बड़ी संख्या में अब टूरिस्ट भी झीलों की नगरी की ओर रुख करेंगे. क्योंकि बड़ी संख्या में गुजराती पर्यटक उदयपुर घूमने के लिए आते हैं.

दो ट्रेनों का संचालन : सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि फिलहाल 2 ट्रेनों का संचालन किया गया है. अभी स्लीपर कोच की किराया सारणी अपडेट नहीं हुई है. लेकिन इन दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य श्रेणी का उदयपुर से अहमदाबाद का किराया 110 रुपए रहेगा. रेलवे इस रूट पर 1 नवंबर से 2 ट्रेनें शुरू कर रहा है. एक ट्रेन सुपरफास्ट होगी तो दूसरी पैसेंजर. इन ट्रेनों में चार-चार सामान्य कोच होंगे. जिनका उदयपुर से अहमदाबाद तक का किराया करीब 110 रुपए होगा. पैसेंजर ट्रेन उदयपुर से असारवा तक चलेगी, जबकि सुपरफास्ट जयपुर से उदयपुर होते हुए अहमदाबाद चलेगी. पैसेंजर ट्रेन उदयपुर से अहमदाबाद 6 घंटे में यात्रियों को पहुंचाएगी तो सुपरफास्ट साढ़े 5 घंटे लेगी.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान

ट्रेनों का समय : उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 20963/64 सुबह 5.30 बजे रवाना होगी, जो साढ़े पांच घंटे में अहमदाबाद (असारवा-शाही बाग) पहुंचाएगी. यही ट्रेन अहमदाबाद से दोपहर 2.30 बजे रवाना हो रात 8 बजे उदयपुर पहुंचेगी. ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 4 सामान्य श्रेणी, 8 स्लीपर कोच, 5 थर्ड एसी, 2 सेकंड क्लास एसी और 1 फर्स्ट क्लास एसी डिब्बा होंगा. इसके अलावा 2 डिब्बे लगेज होंगे.

पढ़ें: रेलवे की राजस्व आय में यात्री खंड में 92 प्रतिशत की दर्ज हुई वृद्धि

गाड़ी संख्या 19703/04 उदयपुर से शाम 5 बजे (17:00) रवाना होगी, जो रात 11 बजे (23:00) अहमदाबाद पहुंचेगी. यही ट्रेन (Ahmedabad Udaipur Train) सुबह 6.30 अहमदाबाद से निकलकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इसमें 6 घंटे लगेंगे. इस ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे जिनमें 4 सामान्य श्रेणी कोच, 2 सामान्य स्लीपर कोच, थर्ड एसी 3, सेकंड एसी 2 व 1 फर्स्ट क्लास एसी डिब्बा होगा.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के ने बताया कि असारवा, अहमदाबाद में आयोजित समारोह के साथ-साथ उदयपुर से भी इस आमान परिवर्तित रेल लाइन पर नई रेल सेवा का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. उदयपुर में आयोजित समारोह में गुलाबचंद कटारिया, नेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा एवं विधायक-उदयपुर और सीपी जोशी सांसद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर से असारवा रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया.

पढ़ें: उदयपुर से अहमदाबाद के बीच का सफर होगा 5 घंटे का, 290 किलोमीटर ब्रॉडगेज का काम पूरा

कैप्टन शशि किरण के अनुसार उदयपुर-हिम्मतनगर-असरवा (अहमदाबाद) 295 किलोमीटर रेलखंड का मीटर गेज से ब्रॉडगेज में आमान परिवर्तन कार्य वर्ष 2008-09 में स्वीकृत किया गया था. इस कार्य पर लगभग 2220 करोड़ रुपए का खर्च किया गया है. इस रेलखंड पर 41 बड़े और 736 छोटे पुल बनाए गए हैं. इस रेलखंड पर 22 क्रॉसिंग और 15 हाल्ट स्टेशन बनाए गए हैं. इस रेलखंड के शुभारंभ से अहमदाबाद-दिल्ली के मध्य एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा.

इस परियोजनना से लाखों लोगों को मिलेगी-पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज इस परियोजना के पूर्ण होने और रेल सेवा के प्रारंभ होने से लाखों लोगों को राहत मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि दशकों बीत जाने के बाद गेज परिवर्तन का यह कार्य पूर्ण हुआ है. गेज परिवर्तन करने से यह क्षेत्र संपूर्ण भारत से सीधे जुड़ गया है. अहमदाबाद-हिम्मतनगर- उदयपुर ब्रॉड गेज लाइन प्रारंभ होने से अहमदाबाद-दिल्ली के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा और यह क्षेत्र सीधे उत्तर भारत से जुड़ गया है. इस लाईन के प्रारंभ होने से कच्छ और राजस्थान के पर्यटन स्थल उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और नाथद्वारा में निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही इस लाइन से बड़े औद्योगिक शहर के जुड़ने से उद्योगों को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि विशेषकर हिम्मतनगर के टाइल उद्योग लाभान्वित होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रेल सेवाओं में निरंतर सुधार हो रहा है विशेषकर स्वच्छता और यात्री सुविधाओं में विस्तार हुआ है. वर्तमान में यातायात के साधनों को आपस में कनेक्टिविटी पर बल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेलवे की ओर से यह लाइन प्रारंभ करना बहुत बड़ी सौगात है.

उदयपुर. आज उदयपुर का बरसों पुराना सपना पूरा हो जाएगा. सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के असारवा रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद-उदयपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन से अहमदाबाद उदयपुर का सफर अब कम समय में पूरा किया जा सकेगा. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि इस रेलवे ट्रैक के शुरू होने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. अब लोग आसानी से उदयपुर से अहमदाबाद का सफर तय कर सकेंगे. वहीं, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि यह ट्रैक शुरू होने से बड़ी संख्या में अब टूरिस्ट भी झीलों की नगरी की ओर रुख करेंगे. क्योंकि बड़ी संख्या में गुजराती पर्यटक उदयपुर घूमने के लिए आते हैं.

दो ट्रेनों का संचालन : सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि फिलहाल 2 ट्रेनों का संचालन किया गया है. अभी स्लीपर कोच की किराया सारणी अपडेट नहीं हुई है. लेकिन इन दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य श्रेणी का उदयपुर से अहमदाबाद का किराया 110 रुपए रहेगा. रेलवे इस रूट पर 1 नवंबर से 2 ट्रेनें शुरू कर रहा है. एक ट्रेन सुपरफास्ट होगी तो दूसरी पैसेंजर. इन ट्रेनों में चार-चार सामान्य कोच होंगे. जिनका उदयपुर से अहमदाबाद तक का किराया करीब 110 रुपए होगा. पैसेंजर ट्रेन उदयपुर से असारवा तक चलेगी, जबकि सुपरफास्ट जयपुर से उदयपुर होते हुए अहमदाबाद चलेगी. पैसेंजर ट्रेन उदयपुर से अहमदाबाद 6 घंटे में यात्रियों को पहुंचाएगी तो सुपरफास्ट साढ़े 5 घंटे लेगी.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बयान

ट्रेनों का समय : उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 20963/64 सुबह 5.30 बजे रवाना होगी, जो साढ़े पांच घंटे में अहमदाबाद (असारवा-शाही बाग) पहुंचाएगी. यही ट्रेन अहमदाबाद से दोपहर 2.30 बजे रवाना हो रात 8 बजे उदयपुर पहुंचेगी. ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे, जिनमें 4 सामान्य श्रेणी, 8 स्लीपर कोच, 5 थर्ड एसी, 2 सेकंड क्लास एसी और 1 फर्स्ट क्लास एसी डिब्बा होंगा. इसके अलावा 2 डिब्बे लगेज होंगे.

पढ़ें: रेलवे की राजस्व आय में यात्री खंड में 92 प्रतिशत की दर्ज हुई वृद्धि

गाड़ी संख्या 19703/04 उदयपुर से शाम 5 बजे (17:00) रवाना होगी, जो रात 11 बजे (23:00) अहमदाबाद पहुंचेगी. यही ट्रेन (Ahmedabad Udaipur Train) सुबह 6.30 अहमदाबाद से निकलकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी. इसमें 6 घंटे लगेंगे. इस ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे जिनमें 4 सामान्य श्रेणी कोच, 2 सामान्य स्लीपर कोच, थर्ड एसी 3, सेकंड एसी 2 व 1 फर्स्ट क्लास एसी डिब्बा होगा.

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के ने बताया कि असारवा, अहमदाबाद में आयोजित समारोह के साथ-साथ उदयपुर से भी इस आमान परिवर्तित रेल लाइन पर नई रेल सेवा का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया. उदयपुर में आयोजित समारोह में गुलाबचंद कटारिया, नेता प्रतिपक्ष, राजस्थान विधानसभा एवं विधायक-उदयपुर और सीपी जोशी सांसद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर से असारवा रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया.

पढ़ें: उदयपुर से अहमदाबाद के बीच का सफर होगा 5 घंटे का, 290 किलोमीटर ब्रॉडगेज का काम पूरा

कैप्टन शशि किरण के अनुसार उदयपुर-हिम्मतनगर-असरवा (अहमदाबाद) 295 किलोमीटर रेलखंड का मीटर गेज से ब्रॉडगेज में आमान परिवर्तन कार्य वर्ष 2008-09 में स्वीकृत किया गया था. इस कार्य पर लगभग 2220 करोड़ रुपए का खर्च किया गया है. इस रेलखंड पर 41 बड़े और 736 छोटे पुल बनाए गए हैं. इस रेलखंड पर 22 क्रॉसिंग और 15 हाल्ट स्टेशन बनाए गए हैं. इस रेलखंड के शुभारंभ से अहमदाबाद-दिल्ली के मध्य एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा.

इस परियोजनना से लाखों लोगों को मिलेगी-पीएम मोदी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज इस परियोजना के पूर्ण होने और रेल सेवा के प्रारंभ होने से लाखों लोगों को राहत मिलने जा रही है. उन्होंने कहा कि दशकों बीत जाने के बाद गेज परिवर्तन का यह कार्य पूर्ण हुआ है. गेज परिवर्तन करने से यह क्षेत्र संपूर्ण भारत से सीधे जुड़ गया है. अहमदाबाद-हिम्मतनगर- उदयपुर ब्रॉड गेज लाइन प्रारंभ होने से अहमदाबाद-दिल्ली के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा और यह क्षेत्र सीधे उत्तर भारत से जुड़ गया है. इस लाईन के प्रारंभ होने से कच्छ और राजस्थान के पर्यटन स्थल उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और नाथद्वारा में निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही इस लाइन से बड़े औद्योगिक शहर के जुड़ने से उद्योगों को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि विशेषकर हिम्मतनगर के टाइल उद्योग लाभान्वित होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रेल सेवाओं में निरंतर सुधार हो रहा है विशेषकर स्वच्छता और यात्री सुविधाओं में विस्तार हुआ है. वर्तमान में यातायात के साधनों को आपस में कनेक्टिविटी पर बल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेलवे की ओर से यह लाइन प्रारंभ करना बहुत बड़ी सौगात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.