उदयपुर. जिले के एकलिंगपुरा हाईवे पर अब से कुछ देर पहले पेट्रोल टैंकर पलट गया है. जिसके बाद टैंकर में भरा पेट्रोल हाईवे पर लीक होने लगा. जिसके बाद में ही नगर निगम की फायर शाखा की टीम मौके पर पहुंच गई और हाईवे पर किसी भी घटना की संभावना को देखते हुए फॉर्म की मदद से पेट्रोल की ज्वलनशीलता को कम करने की कोशिश में जुटी हुई है.
पढ़ेंः बाड़मेर में चलती दुपहिया वाहन में अचानक लगी आग, बाइक जलकर हुई खाक
बता दें कि यह हाईवे उदयपुर के एक प्रमुख विश्वविद्यालय और चिकित्सालय के नजदीक है. ऐसे में नगर निगम की टीम किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ मौके पर मौजूद है. बता दें कि इस घटना के बाद जहां फायर शाखा की टीम के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. वहीं सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम भी पूरी मुस्तैदी के साथ किसी भी अनहोनी को रोकने की कोशिश में जुटी हुई है.