उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार करने का मामला सामने आया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार गोगुंदा थाना क्षेत्र में आरोपियों ने मांस बेचने के लिए मोर का शिकार किया और उसे मार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पढ़ें- हरियाणा से दोस्त से मिलने राजस्थान आया था युवक, होटल के कमरे में लटका मिला शव
वही, एक मोर को खाने के लिए उसे मौके पर ही जला दिया गया. ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार होने से सूचना पर वन विभाग की टीम भी हरकत में आई और मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ऑटोमोबाइल्स डीलर्स पर सड़क सुरक्षा गतिविधियों का आयोजन
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीना के दौरान उदयपुर के सभी ऑटोमोबाइल डीलर्स पर सड़क सुरक्षा गतिविधियों का आयोजन किया गया. जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने डीलर्स पर रोड साइनेज और हेलमेट के बारे में जानकारी दी. साथ ही बिना हेलमेट के वाहन को संचालन में करने के लिए लोगों में समझाइश की.