उदयपुर. सूडान में जारी गृह युद्ध के बीच भारत सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन कावेरी’ के माध्यम से भारतीयों को सकुशल घर लाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में उदयपुर जिले के ग्राम खरसान निवासी ओंकार लाल गोपावत को भी सकुशल शुक्रवार को घर पहुंचाया गया. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा ओंकार लाल का डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया तथा उन्हें घर पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ेंः बड़ा निर्णयः सूडान से लौटने वाले राजस्थानियों के दिल्ली से आगे का परिवहन खर्च वहन करेगी राजस्थान सरकार
नौकरी करने सूडान गए थे ओंकार लालः उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व वह एक प्रतिष्ठान पर कार्य करने सूडान गया था. गत कुछ दिनों से वहां गृह युद्ध होने से वह चिंतित था. भारत सरकार ने ऑपरेशन कावेरी के माध्यम से उन्हें और उनके अन्य साथियों को सुरक्षित सूडान से रेस्क्यू किया और अपने देश लेकर आए है. मुंबई आने के पश्चात उनके रुकने और खाने-पीने की उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गई थीं. इसके पश्चात शुक्रवार दोपहर 12 बजे मुंबई से विस्तारा की फ्लाइट से वे 2 बजे उदयपुर के डबॉक एयरपोर्ट पहुंचे थे.
एयरपोर्ट पर माला पहनाकर स्वागत किया गयाः यहां एयरपोर्ट पर बड़गांव उप रजिस्ट्रार आरटीएस ईश्वर खटीक और आरआई किशन प्रजापत ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया और फिर राजकीय वाहन में बैठाकर खरसान गांव में उनके निवास तक छोड़ा. घर पर पहुंचते ही ओंकार लाल गोपावत का उनकी बेटी और भतीजे ने माला पहनाकर स्वागत किया. उन्हें सकुशल वापस देखकर सभी प्रसन्न हो गए. जबसे सूडान में गृहयुद्ध की खबर घर वालों ने सुनी थी उनकी नींद और चैन सबकुछ छिन गया था. ऐसे भारत सरकार और प्रदेश सरकार की अच्छी पहल पर ओंकार लाल और उनके परिजनों ने केंद्र सरकार तथा राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया है. (प्रेस नोट)