उदयपुर. जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाले गेहूं को सरकारी कर्मचारियों की ओर से गेहूं उठाने का मामला सामने आया है. अब प्रशासन सरकारी कर्मचारियों से वसूली करने में जुटा हुआ है. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और रसद विभाग की ओर से उन सरकारी कार्मिकों को नोटिस पहुंचाया जा रहा है.
वहीं जिन सरकारी कर्मचारियों को अब तक नोटिस जारी नहीं किए गए हैं या राशि राजकोष में जमा नहीं करवाई है. कर्मचारियों को दोबारा जारी नोटिस जारी कर शीघ्र वसूली की कार्रवाई की जा रही है. जिला रसद अधिकारी ज्योति ने बताया कि जिले में 5744 सरकारी कर्मचारियों में से 4329 परिवारों के नोटिस जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें. Special: नए मोटर व्हीकल एक्ट से कुछ कम हुई लापरवाही...अभी और सख्ती की जरूरत
इस नोटिस के बाद जिले में अब तक 2.73 करोड़ रुपए की राशि राजकोष में जमा हो चुकी है. अब भी लगभग 2.51 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूलना शेष है. जिला रसद अधिकारी ने बताया कि राशन का गेहूं उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों से प्रति किलो के हिसाब से वसूली की जा रही है. सभी उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया गया है.
सरकारी कर्मचारियों की ओर से गेहूं उठाने का मामला आधार कार्ड से उजागर हुआ है. रसद अधिकारी ने बताया कि जिन आधार कार्ड से राशन उठाया गया है, उन्हीं आधार कार्ड पर सैलरी अकाउंट भी है.