उदयपुर. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एक दिन के दौरे पर शनिवार को मेवाड़ पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री तोमर ने कहा, केंद्र सरकार का आगामी बजट किसानों के लिए कई सौगातें लेकर आएगा. साल 2014 के बाद से केंद्र सरकार ने लगातार किसानों के बजट में इजाफा किया है. किसानों के आर्थिक विकास को लेकर भी सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई है. किसानों तक उन्नत तकनीक पहुंचे इसके लिए लगातार प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा था और कई क्षेत्रों में बड़ी सफलता मिली है.
कृषि उत्पाद में लगातार वृद्धि हो रही: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मोदी की सरकार और बीजेपी किसानों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि 2014 से पहले कृषि को लेकर कितना बजट रहता था ये देश की जनता जानती है. देश में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनने के बाद कृषि के बजट को बढ़ाया गया है. पिछले 8 सालों में मोदी सरकार ने किसानों के लिए पीएम किसान निधि और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसे कई योजनाएं लाई गई, जिससे किसानों को सीधा फायदा हो सके. मोदी सरकार की योजनाओं की बदौलत देशभर में कृषि उत्पाद में लगातार वृद्धि हो रही है.
कृषि उत्पाद के एक्सपोर्ट करने पर जोर: मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि उत्पाद के एक्सपोर्ट करने में वृद्धि के साथ कृषि की उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. वर्तमान दौर में कृषि के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का अत्याधुनिक प्रयोग हो इसके लिए भी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव में कृषि के भंडारण की सुविधा बढ़ने के साथ युवा पीढ़ी कृषि के क्षेत्र में किस तरह आकर्षित हो, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महत्वपूर्ण काम किए गए हैं.
पढ़ें: Kailash Chaudhary on Congress: केंद्रीय मंत्री का विवादित बयान- 'कांग्रेस विधायक खुले सांड हैं'
क्या किसानों की आय दोगुनी हुई?. कृषि मंत्री से मीडिया ने पूछा कि किसानों की आय दोगुना करने का मोदी सरकार ने वादा किया था वह कितना पूरा हुआ. इस पर मंत्री तोमर ने जवाब देते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के बाद किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस मौके पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी उदयपुर, शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली, वल्लभनगर से भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी हिम्मत सिंह झाला सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. इसके बाद मंत्री तोमर रुपीस रिसोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां कुछ समय रुकने के बाद वल्लभनगर के सियाखेडी गांव पहुंचेंगे और नवनिर्मित कृषि विज्ञान केंद्र का लोकार्पण करेंगे.