उदयपुर. झीलों की नगरी लेक सिटी में बुधवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही के चलते मौसम खुशनुमा हो गया. शहरवासियों को एक बार फिर ठण्ड से जूझना पड़ रहा है. उदयपुर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है.
पढ़ें: सर्दी का सितम: उदयपुर में बूंदाबांदी तो बाड़मेर में छाया घना कोहरा
पिछले कुछ दिनों से उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में मौसम परिवर्तन का दौर देखने को मिल रहा है, जिससे लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. इस साल उदयपुर में औसत से ज्यादा बारिश हुई थी. इस वजह से यह कयास लगाए जा रहे थे, कि झीलों की नगरी में इस बार ज्यादा बारिश होने की वजह से ठण्ड भी ज्यादा पड़ेगी. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में उदयपुर समेत आसपास के कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है.