उदयपुर. मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मेवाड़ की बेटी सुमन राव मंगलवार को पहली बार अपनी जन्मस्थली पर पहुंची. सुमन राव के उदयपुर पहुंचने पर राव समाज की ओर से उसका एयरपोर्ट से नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच तक जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. इस मौके पर सर्व समाज की ओर से सुमन राव का इस मुकाम को हासिल करने के लिए जोरदार तरीके से अभिनंदन किया गया. सुमन राव ने लोगों द्वारा मिले प्यार और स्नेह को लेकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया.
वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुमन राव ने साफ किया कि उनका बचपन भी एक सामान्य लड़की की तरह ही गुजरा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक सामान्य लड़की की तरह जीवन व्यतीत करते हुए मिस इंडिया जैसा मुकाम हासिल किया है. राव ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पैरेंट्स का बहुत बड़ा योगदान है.
उनके पैरेंट्स ने उनका हर जगह सपोर्ट किया. इस वजह से आज वह इस मुकाम पर पहुंच पाई है. यही नहीं उन्होंने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य विश्व सुंदरी का खिताब जीतना है. राव ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह लड़का और लड़की में फर्क नहीं समझने को लेकर अपने गांव और समाज के लोगों को जागरूक करती है.
उदयपुर पहुंच सुमन राव ने जहां मेवाड़ के नागरिकों का अभिनंदन किया तो वहीं सभी से मिल रहे प्यार व स्नेह के लिए सभी का शुक्रिया भी अदा किया. इसके साथ ही वह सभी से महिलाओं को समानता का अधिकार देने की अपील करतीं नजर आई. ऐसे में अब देखना होगा कि मिस इंडिया सुमन राव के इस बयान का आम लोगों में कितना असर हो पाता है.