उदयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए उदयपुर पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार सिर्फ श्रेय लेने वाली सरकार है.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार कभी कांग्रेस की योजनाओं तो कभी सेना के नाम पर जनता से वोट लेना चाहती है. उन्होंने राजस्थान से केन्द्र में मंत्रियों को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि इन सभी की स्थिति इस चुनाव में काफी खराब है.
गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है. सिर्फ कांग्रेस सरकार में शुरू हुई योजनाओं की वाहवाही लूटना चाह रही है लेकिन जनता समझ चुकी है और अब नरेंद्र मोदी के बहकावे में नहीं आएगी. गहलोत यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टाइल में जनता से सवाल किया और कहा कि 70 साल में अगर कुछ नहीं हुआ तो आप भाजपा को वोट देना लेकिन अगर आपको लगता है 70 साल में सब कुछ हुआ है तो आप को कांग्रेस को वोट देना चाहिए.
गहलोत ने कहा कि इस देश में सुई से लेकर मिसाइल तक बनना कांग्रेस के राज में शुरू हुई. ऐसे में नरेंद्र मोदी सिर्फ जनता को भ्रमित कर रहे हैं वहीं गहलोत यहीं नहीं रुके उन्होंने केंद्र सरकार में काम कर रहे राजस्थान के मंत्रियों पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि राजस्थान के मंत्रियों की स्थिति काफी खराब है सभी अपनी सीट को बचाने में जुटे हैं ऐसे में आप समझ सकते हैं कि राजस्थान की जनता बदलाव चाहती है और आप सब को इस बदलाव में शामिल होना चाहिए.