ETV Bharat / state

गहलोत के इस मंत्री ने की अनूठी पहल...पढ़ाई में अव्वल विद्यार्थियों को कराई हवाई यात्रा...घुमाया उदयपुर - etv bharat Rajasthan news

शैक्षणिक उत्थान के लिए गहलोत सरकार के मंत्री मुरारी लाल मीणा ने बेहतर पहल की है. वे हर वर्ष अपने विधानसभा क्षेत्र के टॉपर बच्चों और उनके अभिभावकों को हवाई यात्रा कराते हैं.

Top students tour by flight from Jaipur to Udaipur
Top students tour by flight from Jaipur to Udaipur
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 11:02 PM IST

उदयपुर. प्रदेश के कृषि विपणन एवं पर्यटन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने शैक्षणिक उत्थान की दिशा में अनूठी पहल की है. वे हर साल अव्वल आने वाले अपने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को हवाई यात्रा करवा रहे हैं. साथ ही विद्यालयों को विकास के लिए प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपए भी विधायक मद से दे रहे हैं. इसी कड़ी में इस बार मंत्री मीणा ने वादा पूरा करते हुए दौसा के अव्वल छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता को हवाई यात्रा के जरिए उदयपुर लेकर पहुंचे. उदयपुर आए बच्चों और उनके अभिभावकों ने पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया.

एयरपोर्ट पर किया गया स्वागतः छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के एयरपोर्ट पहुंचते ही उनका मेवाड़ी परंपरा अनुसार भव्य स्वागत हुआ. जिससे वे अभिभूत दिखे. इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि जीवन में पहली बार हवाई यात्रा करके काफी अच्छा लग रहा है. उदयपुर पहुंचे दल में 13 छात्राएं, 7 छात्र एवं उनके अभिभावक शामिल रहे. इस दौरान कृषि उपज मंडी सचिव मदन गुर्जर ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने सिटी पैलेस, पिछोला झील, सहेलियों की बाड़ी, मोती मगरी, फतेह सागर आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. दिनभर भ्रमण के बाद शाम को सर्किट हाउस में मंत्री मुरारीलाल मीणा के साथ छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने डिनर किया. ये सभी शनिवार सुबह जयपुर के लिए रवाना होंगे.

Murarilal Meena Initiative for students motivation
उदयपुर की सैर कराई

पढ़ें. प्रधानाचार्य ने बोर्ड परीक्षा की मेधा सूची में जगह बनाने वाली छात्राओं को मुफ्त हवाई यात्रा कराई

मंत्री मुरारीलाल मीणा ने बताया कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र दौसा में शैक्षणिक उत्थान के लिए अभियान चला रहे हैं. इसके तहत वे अपने क्षेत्र के उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के टॉप 5-5 विद्यालयों को विधायक मद से हर वर्ष एक करोड़ रुपए दे रहे हैं. इसके अलावा प्रत्येक विषय के दो-दो टॉप करने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष हवाई यात्रा करवाते हैं. उन्होंने बताया कि इस पहल से बच्चों में भी पढ़ने का उत्साह बढ़ा है और सरकारी स्कूलों की प्रोग्रेस बहुत सुधरी है. उन्होंने दावा किया कि उनके क्षेत्र में बच्चे अब प्राइवेट स्कूलों की बजाए सरकारी स्कूलों में जाने लगे हैं.

दल में कक्ष 12 वीं में कला से 96 प्रतिशत प्राप्त कर जिला टॉप करने वाली छात्रा आरती कंवर शेखावत ने कहा कि मंत्री मीणा की इस पहल से बहुत प्रोत्साहन मिला है. मंत्री हर वर्ष ऐसे ही बच्चों को हवाई यात्रा करवा रहे हैं. इससे हम जैसे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को फ्लाइट की यात्रा करने का मौका मिल रहा है. ऐसी पहल अन्य जगहों पर भी होनी चाहिए. छात्र अंश बैरवा ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके क्षेत्र के मंत्री मुरारी लाल मीणा ने अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को हवाई यात्रा करवाने की योजना चलाई है, तो उससे मोटिवेट होकर उन्होंने भी दिन-रात पढ़ाई की. मंत्री की पहल से क्षेत्र में पढ़ाई का माहौल बना है. उन्होंने कहा कि पहली बार हवाई यात्रा कर बहुत अच्छा लगा.

उदयपुर. प्रदेश के कृषि विपणन एवं पर्यटन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा ने शैक्षणिक उत्थान की दिशा में अनूठी पहल की है. वे हर साल अव्वल आने वाले अपने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को हवाई यात्रा करवा रहे हैं. साथ ही विद्यालयों को विकास के लिए प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपए भी विधायक मद से दे रहे हैं. इसी कड़ी में इस बार मंत्री मीणा ने वादा पूरा करते हुए दौसा के अव्वल छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता को हवाई यात्रा के जरिए उदयपुर लेकर पहुंचे. उदयपुर आए बच्चों और उनके अभिभावकों ने पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया.

एयरपोर्ट पर किया गया स्वागतः छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के एयरपोर्ट पहुंचते ही उनका मेवाड़ी परंपरा अनुसार भव्य स्वागत हुआ. जिससे वे अभिभूत दिखे. इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि जीवन में पहली बार हवाई यात्रा करके काफी अच्छा लग रहा है. उदयपुर पहुंचे दल में 13 छात्राएं, 7 छात्र एवं उनके अभिभावक शामिल रहे. इस दौरान कृषि उपज मंडी सचिव मदन गुर्जर ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने सिटी पैलेस, पिछोला झील, सहेलियों की बाड़ी, मोती मगरी, फतेह सागर आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया. दिनभर भ्रमण के बाद शाम को सर्किट हाउस में मंत्री मुरारीलाल मीणा के साथ छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने डिनर किया. ये सभी शनिवार सुबह जयपुर के लिए रवाना होंगे.

Murarilal Meena Initiative for students motivation
उदयपुर की सैर कराई

पढ़ें. प्रधानाचार्य ने बोर्ड परीक्षा की मेधा सूची में जगह बनाने वाली छात्राओं को मुफ्त हवाई यात्रा कराई

मंत्री मुरारीलाल मीणा ने बताया कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र दौसा में शैक्षणिक उत्थान के लिए अभियान चला रहे हैं. इसके तहत वे अपने क्षेत्र के उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के टॉप 5-5 विद्यालयों को विधायक मद से हर वर्ष एक करोड़ रुपए दे रहे हैं. इसके अलावा प्रत्येक विषय के दो-दो टॉप करने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष हवाई यात्रा करवाते हैं. उन्होंने बताया कि इस पहल से बच्चों में भी पढ़ने का उत्साह बढ़ा है और सरकारी स्कूलों की प्रोग्रेस बहुत सुधरी है. उन्होंने दावा किया कि उनके क्षेत्र में बच्चे अब प्राइवेट स्कूलों की बजाए सरकारी स्कूलों में जाने लगे हैं.

दल में कक्ष 12 वीं में कला से 96 प्रतिशत प्राप्त कर जिला टॉप करने वाली छात्रा आरती कंवर शेखावत ने कहा कि मंत्री मीणा की इस पहल से बहुत प्रोत्साहन मिला है. मंत्री हर वर्ष ऐसे ही बच्चों को हवाई यात्रा करवा रहे हैं. इससे हम जैसे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को फ्लाइट की यात्रा करने का मौका मिल रहा है. ऐसी पहल अन्य जगहों पर भी होनी चाहिए. छात्र अंश बैरवा ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनके क्षेत्र के मंत्री मुरारी लाल मीणा ने अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को हवाई यात्रा करवाने की योजना चलाई है, तो उससे मोटिवेट होकर उन्होंने भी दिन-रात पढ़ाई की. मंत्री की पहल से क्षेत्र में पढ़ाई का माहौल बना है. उन्होंने कहा कि पहली बार हवाई यात्रा कर बहुत अच्छा लगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.