उदयपुर. राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के असर को कम करने के लिए प्रशासन द्वारा जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में रविवार को उदयपुर में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी जागरूकता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उदयपुर नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में खाचरियावास ने सभी राजनीतिक दलों के साथ ही जनता से भी भेदभाव मिटाकर राजनीतिक दूरियां खत्म कर एकजुटता के साथ इस अभियान में जुटने की अपील की.
खाचरियावास ने कहा कि लड़ाई होती है और होती रहेंगी मन में बैर आगे भी रह सकता है, लेकिन इस बीमारी से लड़ने का यही वक्त है और इस समय हम सब को एकजुट होकर कोरोना वायरस के प्रति गंभीर होना जरूरी है. तभी हम इस बीमारी पर अंकुश लगा पाएंगे. खाचरियावास ने इस दौरान कुछ लापरवाह लोगों के चेहरे पर फेस मास्क भी लगाए तो साथी वहां मौजूद सभी लोगों से इस अभियान में शामिल होकर अधिक से अधिक लोगों तक फेस मास्क पहुंचाने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें: BJP का 'क्राइम कैपिटल राजस्थान' अभियान Twitter पर ट्रेंड, जुटे प्रदेशभर के नेता
बता दें कि प्रभारी मंत्री बनने के बाद उदयपुर में प्रताप सिंह खाचरियावास का यह पहला कार्यक्रम था जिसमें उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ अभियान की शुरुआत से अपने कार्यकर्ताओं को भी एक लक्ष्य दिया है.