उदयपुर. जिले के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने अब एक बार फिर पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. मेघवाल ने कहा है कि चुनाव के बाद उदयपुर जिले की हर पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा होगा और सरपंच से लेकर जिला प्रमुख कांग्रेस पार्टी का बनेगा. बता दें कि मंत्री मेघवाल ने इसी तरह का बयान नगर निकाय चुनाव से पहले भी दिया था लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद मंत्री मेघवाल अपने ही बयान से किनारा करते नजर आए हैं.
उदयपुर जिले में नगर निगम चुनाव हारने के बाद अब कांग्रेस पार्टी पूरी तरह पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई है यह दावा हम नहीं कह रहे बल्कि यह कहना है. उदयपुर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का उदयपुर में मेघवाल ने बताया कि बहुत जल्द पंचायत के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में हम पंचायत के पुनर्गठन के साथ मतदाताओं की सूची को लेकर पूरी तैयारी से चुनावी मैदान में है हमारे कार्यकर्ता नगर निगम चुनाव में मिली हार को भूल अब पंचायत चुनाव में पूरी मेहनत करेंगे और उदयपुर जिले में हर पंचायत पर हमारा कब्जा होगा मेघवाल ही नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि हमारा सरपंच भी जीतेगा और जिला प्रमुख भी जीतेगा.
पढ़ें- सर्दी के तेवर के साथ जयपुर नगर निगम ने शहर में शुरू किए अस्थाई रैन बसेरे
बता दें कि इससे पहले भी उदयपुर के प्रभारी मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने नगर निगम चुनाव में उदयपुर कांग्रेस की जीत के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे. बावजूद इसके मंत्री मेघवाल के दावे पूरी तरह जहां फेल साबित हुए तो वही चुनाव परिणाम आने के बाद मंत्री मेघवाल ने अपने दावों से ही किनारा कर लिया ऐसे में अब देखना होगा पंचायत चुनाव के परिणाम तक मंत्री मेघवाल क्या अपने इस बयान पर कायम रहते हैं.