उदयपुर. नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. बता दें उदयपुर में 70 वार्डों के लिए 205 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. शहर के वार्ड नंबर 4 की निवासी पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग सपरिवार मतदान केंद्र पर पहुंचकर किया.
पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार
व्यास ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. आपको बता दें कि उदयपुर में 70 वार्डों के लिए कुल 205 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. शहर में 323 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिनमें 386501 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बता दें कि उदयपुर में 16 नवंबर को मतदान चल रहा है. जबकि 19 नवंबर को मतगणना होनी है और इसके बाद 26 नवंबर को उदयपुर की शहरी सरकार के मुखिया का चुनाव होगा.
पढे़ं- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार
केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने किया मतदान
बाड़मेर. बालोतरा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हुआ. यहां मतदाताओं ने लंबी कतार में लगकर मतदान किया. बूथ क्रं. 55 पर केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चौधरी ने कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया मतदान
भरतपुर. शहर के वार्ड नंबर 65 के मतदान केंद्र संख्या 159 और 160 पर मतदाताओं की लम्बी कतार लगी हुई है. कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आमजन के साथ कतार में लगकर मतदान किया. मंत्री सिंह ने वार्ड क्रं. 50 के मतदान केंद्र संख्या 125 पर मतदान किया.