उदयपुर. जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. शनिवार रात को मतदान खत्म होने के बाद उस पर कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. वही, मृतक भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है. इस मामले में भाजपा नेताओं और परिजनों ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. जानकारी में सामने आया कि विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद बीती रात अज्ञात लोगों ने कांतिलाल (45) की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग और परिजन पहुंच गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाने के साथ ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, जहां एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कांतिलाल का शव उसके घर से करीब 300 मीटर दूर एक नाले में पड़ा मिला. वहीं, मृतक के मुंह और जबड़े को पत्थर से कुचल दिया गया था. ऐसे में चुनावी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलने के साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और विधायक बाबूलाल खराड़ी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: खेतड़ी में पुत्र ने पत्थर के वार से की पिता की हत्या, गृह कलह बनी वजह, भाई की रिपोर्ट पर केस दर्ज
पढ़ें: खान में पोककलैंड मशीन पर पत्थर गिरने से चालक की मौत, 20 लाख रु. मुआवजा मांगा, धरने पर बैठे परिजन
वहीं, विधायक ने इस पूरी घटना को लेकर आक्रोश जताया है. साथ ही जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और पूरे मामले के खुलासे की मांग की. आगे उन्होंने कहा कि मतदान कराने के बाद रात को कांतिलाल अपने घर आ रहा था, तभी अज्ञात आरोपियों ने उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी.