ETV Bharat / state

नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ...उदयपुर में भक्तों का तांता

उदयपुर की ऐतिहासिक और देश की तीसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा शुरू हो गई है. भगवान जगदीश अपने 51 किलो चांदी के रथ पर विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए नगर भ्रमण पर निकल गए हैं. इस अनोखी रथ यात्रा को देखने के लिए उदयपुर में दूर-दराज से हज़ारों लोग एकत्र हुए हैं.

नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 7:06 PM IST

उदयपुर. भक्तों के आराध्य देव भगवान जगदीश गुरूवार को नगर भ्रमण पर निकले. 51 किलो चांदी से बने रथ पर सवार होकर भगवान जगदीश अपने भक्तों के साथ शहर वासियों को दर्शन देने के लिए शहर के विभिन्न मार्गों पर निकल गए हैं.

नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ

उदयपुर में 1995 से भगवान जगदीश की रथयात्रा निकाली जाती है, जिस देखने के लिए उदयपुर समेत आस पास के कई जिलों के लोग उदयपुर पहुंचते हैं. मानयता है, भगवान अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए मंदिर से बाहर निकलकर उनके घर पहुंचते हैं और इन्हीं खास दर्शनों को पाने के लिए दूर दराज से लोग उदयपुर पहुंचते हैं.

आपको बता दें, उदयपुर में इस ऐतिहासिक रथयात्रा को देश की तीसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा भी माना जाता है. इस रथ यात्रा में अन्य कई मनमोहक झांकियां भी भगवान जगदीश के रथ के आगे चलती है.
बता दें, भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गुरूवार को उदयपुर के जगदीश शौक से शुरु होकर घंटाघर, बड़ा बाजार मोची वाड़ा, भढ़भुजा घाटी, संतोषी माता मंदिर, तीज का चौक, धान मंडी, अस्थल चौराहा, कालाजी - गोराजी, रंग निवास, भटियानी मोहल्ले में होते हुए देर रात जगदीश चौक पहुंचेगी. जहां महा आरती का आयोजन किया जाएगा.

उदयपुर. भक्तों के आराध्य देव भगवान जगदीश गुरूवार को नगर भ्रमण पर निकले. 51 किलो चांदी से बने रथ पर सवार होकर भगवान जगदीश अपने भक्तों के साथ शहर वासियों को दर्शन देने के लिए शहर के विभिन्न मार्गों पर निकल गए हैं.

नगर भ्रमण पर निकले भगवान जगन्नाथ

उदयपुर में 1995 से भगवान जगदीश की रथयात्रा निकाली जाती है, जिस देखने के लिए उदयपुर समेत आस पास के कई जिलों के लोग उदयपुर पहुंचते हैं. मानयता है, भगवान अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए मंदिर से बाहर निकलकर उनके घर पहुंचते हैं और इन्हीं खास दर्शनों को पाने के लिए दूर दराज से लोग उदयपुर पहुंचते हैं.

आपको बता दें, उदयपुर में इस ऐतिहासिक रथयात्रा को देश की तीसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा भी माना जाता है. इस रथ यात्रा में अन्य कई मनमोहक झांकियां भी भगवान जगदीश के रथ के आगे चलती है.
बता दें, भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गुरूवार को उदयपुर के जगदीश शौक से शुरु होकर घंटाघर, बड़ा बाजार मोची वाड़ा, भढ़भुजा घाटी, संतोषी माता मंदिर, तीज का चौक, धान मंडी, अस्थल चौराहा, कालाजी - गोराजी, रंग निवास, भटियानी मोहल्ले में होते हुए देर रात जगदीश चौक पहुंचेगी. जहां महा आरती का आयोजन किया जाएगा.

Intro:उदयपुर की ऐतिहासिक और देश की तीसरी सबसे बड़ी रख यात्रा शुरू हो गई है बता दे कि भगवान जगदीश अपने 51 किलो चांदी के रजत पर विराजमान होकर भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए नगर भ्रमण पर निकल गए हैं इस अनोखी रथ यात्रा को देखने के लिए उदयपुर में दूर दराज के हज़ारो लोग एकत्र हुए है


Body:उदयपुर में भक्तों के आराध्य देव भगवान जगदीश आज नगर भ्रमण पर निकले 51 किलो चांदी से बने रजत पर सवार होकर भगवान जगदीश आज अपने भक्तों के साथ शहर वासियों को दर्शन देने के लिए शहर के विभिन्न मार्ग ऊपर निकल गए हैं बाद उदयपुर में 1995 से भगवान जगदीश की रथयात्रा निकाली जाती है जिस देखने के लिए उदयपुर समेट आस पास के कई जिलों की लोग उदयपुर पहुंचते हैं मानयता है कि भगवान अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए आज मंदिर से बाहर निकल उनके घर पहुंचते हैं और इन्हीं खास दर्शनों को पत्नी के लिए दूर दराज से लोग उदयपुर पहुंचते हैं
आपको बता दें कि उदयपुर में इस ऐतिहासिक रथयात्रा को देश की तीसरी सबसे बड़ी रख यात्रा भी माना जाता है इस रथ यात्रा में अन्य कई मनमोहक झांकी अभी भगवान जगदीश के रथ के आगे चलती है


Conclusion:बता दे कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज उदयपुर के जगदीश शौक से शुरु होकर घंटाघर, बड़ा बाजार मोची वाड़ा, भढ़भुजा घाटी, संतोषी माता मंदिर, तीज का चौक, धान मंडी, अस्थल चौराहा, कालाजी - गोराजी, रंग निवास, भटियानी मोहल्ले में होते हुए देर रात जगदीश चौक पहुंचेगी जहां पर महा आरती का आयोजन किया जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.