उदयपुर. भक्तों के आराध्य देव भगवान जगदीश गुरूवार को नगर भ्रमण पर निकले. 51 किलो चांदी से बने रथ पर सवार होकर भगवान जगदीश अपने भक्तों के साथ शहर वासियों को दर्शन देने के लिए शहर के विभिन्न मार्गों पर निकल गए हैं.
उदयपुर में 1995 से भगवान जगदीश की रथयात्रा निकाली जाती है, जिस देखने के लिए उदयपुर समेत आस पास के कई जिलों के लोग उदयपुर पहुंचते हैं. मानयता है, भगवान अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए मंदिर से बाहर निकलकर उनके घर पहुंचते हैं और इन्हीं खास दर्शनों को पाने के लिए दूर दराज से लोग उदयपुर पहुंचते हैं.
आपको बता दें, उदयपुर में इस ऐतिहासिक रथयात्रा को देश की तीसरी सबसे बड़ी रथ यात्रा भी माना जाता है. इस रथ यात्रा में अन्य कई मनमोहक झांकियां भी भगवान जगदीश के रथ के आगे चलती है.
बता दें, भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा गुरूवार को उदयपुर के जगदीश शौक से शुरु होकर घंटाघर, बड़ा बाजार मोची वाड़ा, भढ़भुजा घाटी, संतोषी माता मंदिर, तीज का चौक, धान मंडी, अस्थल चौराहा, कालाजी - गोराजी, रंग निवास, भटियानी मोहल्ले में होते हुए देर रात जगदीश चौक पहुंचेगी. जहां महा आरती का आयोजन किया जाएगा.