उदयपुर. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दिल्ली से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचे. उदयपुर हवाई अड्डे पर स्पीकर बिरला का मेवाड़ की संस्कृति और परंपरा के अनुरूप हुआ स्वागत किया गया. मावली विधायक धर्म नारायण जोशी ने उनका स्वागत मेवाड़ी साफा पहनाकर किया. उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने भी उनका स्वागत किया. वहीं उदयपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र श्रीमाली और महापौर जी एस टांक सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध जन अध्यक्ष के स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचे.
बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज एक दिवसीय यात्रा पर उदयपुर आए हैं. यहां वे गीतांजलि विश्वविद्यालय तथा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. लोकसभा सचिवालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पीकर बिरला सुबह 9.30 बजे हवाई मार्ग से उदयपुर पहुंचेंगे. वे सुबह 11.00 बजे गीतांजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगे. यहां वे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ उनका मार्गदर्शन भी करेंगे.
इसके बाद बिरला दोपहर 1.10 बजे से 2.50 बजे तक सर्किट हाउस में प्रबुद्धजनों से मिलेंगे. दोपहर 3 बजे से वे मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की ओर से आयोजित लीडरशिप कॉन्क्लेव 2023 में सम्मिलित होंगे. इस कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के बाद वे पुनः सर्किट हाउस में शाम 6.30 बजे तक प्रबुद्धजन से मिलेंगे. यहां से वे सड़क मार्ग से कोटा के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान ओएसडी राजीव दत्ता भी उनके साथ रहेंगे.
गीतांजली मेडिकल कॉलेज के प्रोग्राम में लेंगे भाग : रजिस्ट्रार मयूर रावल ने जानकारी देते हुए बताया कि गीतांजली यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह -2023 का आयोजन आज गीतांजली यूनिवर्सिटी के स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में किया जाएगा. इसके मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, विशिष्ट अतिथि पूर्व एम्स (AIIMS), New Delhi, Director डॉ रणदीप गुलेरिया, की उपस्थिति में स्नातकों, स्नातकोत्तरों व डॉक्टरेट विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक व डिग्री प्रदान की जाएंगी. साथ ही Honoris Causa की उपाधि से Emeritus Professors को उनके चिकित्सा क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.