उदयपुर. वर्तमान समय में जहां चारों और विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई की जा रही है. वहीं उदयपुर के एक पर्यावरण प्रेमी ने अपने प्लॉट पर लगे पेड़ों को बचाते हुए अपना आशियाना बनाया है. इस तरह पर्यावरण प्रेमी ने सभी को संदेश दिया कि बगैर पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाए भी मकान बनाया जा सकता है.
प्रकृति प्रेमी खुबीलाल मेनारिया ने बताया कि उनके एक बाड़े में कई सारे पेड़ लगे हुए हैं. जब उनका परिवार बढ़ा तो उन्हें बड़े मकान की जरूरत महसूस होने लगी. इस पर अपने बाड़े में ही अपना आशियाना बनाने की सोची. लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि वर्षों पुराने पेड़ को कैसे बचाया जाए. परन्तु फिर उन्होंने आर्किटेक की सहायता से पेड़ों को बचाते हुए अपना आशियाना तैयार कर लिया. खुबीलाल का यह कार्य पर्यावरण संरक्षण की मिसाल साबित हुआ. वहीं अब इस मकान में पेड़ की टहनियां सुरक्षित है.
पढे़ं- सूर्य देव के तीखे तेवर, अक्टूबर के महीने में भी दिन का पारा 35 डिग्री के पार
खुबीलाल ने कहा कि पेड़ हमारे लिए लाइफ लाइन है. इन्हें भला कैसे नुकसान पहुंचा जाता. इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया. मेनारिया के परिचित कनक कुमार जोशी ने बताया कि खुबीलाल पर्यावरण प्रेमी हैं और वर्तमान में जिस तरह लगातार पेड़ों को काटा जा रहा है. ऐसे में खुबीलाल से प्रेरणा लेनी चाहिए कि पेड़ हमारे लिए जीवन में कितने महत्वपूर्ण है. वहीं सभी को पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान देना चाहिए.