ETV Bharat / state

India G20 Presidency : शिल्पग्राम में शेरपाओं ने उठाया जमकर लुत्फ...कोई बैठा ऊंट पर तो किसी ने किया कच्ची घोड़ी डांस

राजस्थान के उदयपुर में आयोजित जी-20 की बैठकों के दौरान (G20 Sherpa Meeting) शेरपा मंगलवार देर शाम शिल्पग्राम पहुंचे. सभी शेरपा प्रदेश की गौरवशाली नृत्य व संगीत परंपराओं को प्रदर्शित करती लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को निहारते रहे.

G20 Sherpa Meeting
कोई बैठा ऊंट पर तो किसी ने किया कच्ची घोड़ी डांस
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 10:44 PM IST

उदयपुर. झीलों की नगरी में आयोजित जी-20 की बैठकों के दौरान सभी शेरपा मंगलवार देर शाम शिल्पग्राम पहुंचे. सभी शेरपाओं ने शिल्पग्राम की कला-संस्कृति का जमकर लुत्फ उठाया. राजस्थान की गौरवशाली नृत्य व संगीत परंपराओं को प्रदर्शित करती लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को अन्य देशों से पधारे जी-20 शेरपा एकटक निहारते रह गए.

मिट्टी व अन्य धातुओं से बनी विभिन्न सजावटी कलाकृतियों को देख अभिभूत हुए. इस दौरान ब्राजील के शेरपा ने कच्छी घोड़ी डांस किया. वहीं, कई अन्य शेरपा ऊंट पर बैठकर (Glimpses of Shilpgram) शिल्पग्राम का दौरा करते नजर आए. इस दौरान विदेशी अतिथियों ने यहां के लोक कलाकारों के साथ जमकर फोटो भी खिंचवाए.

कोई बैठा ऊंट पर तो किसी ने किया कच्ची घोड़ी डांस...

शिल्पकारों ने बिखेरी आभाः विदेशी अतिथियों के शिल्पग्राम भ्रमण दौरान (Folk Art of Rajasthan) कई मृण शिल्पकारों ने अपनी कला का जादू बिखेरा. इस दौरान पोकरण से आए शिल्पकार मिश्रीलाल ने परंपरागत चाक पर मिट्टी की कलाकृतियों को बना कर दिखाया. वहीं, रावलिया कला गोगुंदा के रमेश कुमार ने मोलेला की माटी से महाराणा प्रताप की प्रतिमा को तैयार कर अपने अनूठे कला कौशल को उजागर किया.

Glimpses of Shilpgram
शिल्पग्राम की झलकियां...

पढ़ें : G20 Sherpa Meeting : भारत की जी 20 प्राथमिकताओं पर हुई व्यापक चर्चा...ये मुद्दे रहे शामिल

इस दौरान शिल्पग्राम में राजस्थानी संस्कृति को देखकर दुनिया भर से आए शेरपा भी अभिभूत नजर आए. किसी ने रेगिस्तान के जहाज ऊंट की सवारी की तो किसी ने लोक कलाकारों के साथ (Sherpas Enjoyed a Lot in Udiapur Shilpgram) जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान शिल्पग्राम में लगाई गई अलग-अलग स्टॉल पर शेरपा खरीदारी करते हुए भी नजर आए. दुनिया भर से आए शेरपा अलग-अलग दृश्यों को अपने मोबाइल फोन पर में भी कैद करते हुए नजर आए. इस दौरान कई महिला शेरपा ने अपने हाथों पर मेहंदी भी रचवाई.

G20 Sherpa Meeting
शिल्पग्राम में शेरपाओं ने उठाया जमकर लुत्फ

उदयपुर. झीलों की नगरी में आयोजित जी-20 की बैठकों के दौरान सभी शेरपा मंगलवार देर शाम शिल्पग्राम पहुंचे. सभी शेरपाओं ने शिल्पग्राम की कला-संस्कृति का जमकर लुत्फ उठाया. राजस्थान की गौरवशाली नृत्य व संगीत परंपराओं को प्रदर्शित करती लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को अन्य देशों से पधारे जी-20 शेरपा एकटक निहारते रह गए.

मिट्टी व अन्य धातुओं से बनी विभिन्न सजावटी कलाकृतियों को देख अभिभूत हुए. इस दौरान ब्राजील के शेरपा ने कच्छी घोड़ी डांस किया. वहीं, कई अन्य शेरपा ऊंट पर बैठकर (Glimpses of Shilpgram) शिल्पग्राम का दौरा करते नजर आए. इस दौरान विदेशी अतिथियों ने यहां के लोक कलाकारों के साथ जमकर फोटो भी खिंचवाए.

कोई बैठा ऊंट पर तो किसी ने किया कच्ची घोड़ी डांस...

शिल्पकारों ने बिखेरी आभाः विदेशी अतिथियों के शिल्पग्राम भ्रमण दौरान (Folk Art of Rajasthan) कई मृण शिल्पकारों ने अपनी कला का जादू बिखेरा. इस दौरान पोकरण से आए शिल्पकार मिश्रीलाल ने परंपरागत चाक पर मिट्टी की कलाकृतियों को बना कर दिखाया. वहीं, रावलिया कला गोगुंदा के रमेश कुमार ने मोलेला की माटी से महाराणा प्रताप की प्रतिमा को तैयार कर अपने अनूठे कला कौशल को उजागर किया.

Glimpses of Shilpgram
शिल्पग्राम की झलकियां...

पढ़ें : G20 Sherpa Meeting : भारत की जी 20 प्राथमिकताओं पर हुई व्यापक चर्चा...ये मुद्दे रहे शामिल

इस दौरान शिल्पग्राम में राजस्थानी संस्कृति को देखकर दुनिया भर से आए शेरपा भी अभिभूत नजर आए. किसी ने रेगिस्तान के जहाज ऊंट की सवारी की तो किसी ने लोक कलाकारों के साथ (Sherpas Enjoyed a Lot in Udiapur Shilpgram) जमकर ठुमके लगाए. इस दौरान शिल्पग्राम में लगाई गई अलग-अलग स्टॉल पर शेरपा खरीदारी करते हुए भी नजर आए. दुनिया भर से आए शेरपा अलग-अलग दृश्यों को अपने मोबाइल फोन पर में भी कैद करते हुए नजर आए. इस दौरान कई महिला शेरपा ने अपने हाथों पर मेहंदी भी रचवाई.

G20 Sherpa Meeting
शिल्पग्राम में शेरपाओं ने उठाया जमकर लुत्फ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.